आइये एकता और आपसी भाइचारे का जलाएं दीप

संतकबीर नगर: दीयों की रोशनी से बुधवार को मंदिर, घर-आंगन और प्रतिष्ठान जगमग होंगे। दिवाली पर्व पर जि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 11:03 PM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 11:03 PM (IST)
आइये एकता और आपसी भाइचारे का जलाएं दीप
आइये एकता और आपसी भाइचारे का जलाएं दीप

संतकबीर नगर: दीयों की रोशनी से बुधवार को मंदिर, घर-आंगन और प्रतिष्ठान जगमग होंगे। दिवाली पर्व पर जिले के उच्चाधिकारियों व जन प्रतिनिधियों ने लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। इस पर्व पर एकता और आपसी भाइचारे का दीप जलाने की अपील की है। लोगों से नफरत की दीवार ढहाकर आपसी सौहार्द की भावना विकसित करने का संकल्प लेने की बात कही है।

--------

हर चेहरे पर हो खुशियां,रखें ख्याल: डीएम

डीएम भूपेंद्र एस चौधरी ने कहाकि हर व्यक्ति के चेहरे पर खुशी हो। इसका सभी लोग ख्याल रखें। यह पर्व आपसी एकता, समरसता और सौहार्द का प्रतीक है। इस पर्व को इसी अनुरुप मनाकर इसकी महत्ता को बढ़ाएं।

--------

गरीबों की सेवा का लें संकल्प: एसपी

एसपी आकाश तोमर ने कहा कि दिवाली पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि वे न केवल इस पर्व में अपितु हमेशा जरूरतमंदों व गरीबों की सेवा करेंगे। ऐसा कर इस पर्व की खुशियों को दोगुना करें।

-------

नफरत की दीवारों को करें ध्वस्त: सांसद

सांसद शरद त्रिपाठी ने कहाकि दिवाली एक ऐसा पर्व है, जिसे अमेरिका, ब्रिटेन सहित अन्य देशों में भी मनाया जाता है। हाईटेक हो चुके इस पर्व की महत्ता को और बढ़ाने के लिए जरूरी है कि नफरत की दीवार को ध्वस्त कर आपसी प्रेम का वातावरण कायम किया जाए।

-------

chat bot
आपका साथी