अस्पताल परिसर में घूमने वाले दलालों पर होगा मुकदमा

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागारे में आयोजित हुई। डीएम रवीश गुप्त ने आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्रों को गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराने की धीमी प्रगति को लेकर नाराजगी जताई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jan 2020 10:15 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jan 2020 10:15 PM (IST)
अस्पताल परिसर में घूमने वाले दलालों पर होगा मुकदमा
अस्पताल परिसर में घूमने वाले दलालों पर होगा मुकदमा

संतकबीरनगर : जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागारे में आयोजित हुई। डीएम रवीश गुप्त ने आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्रों को गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराने की धीमी प्रगति को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने का सीएमओ को निर्देश दिया। जिला अस्पताल में टहल रहे दलालों के खिलाफ सीएमएस को मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने आरबीएसके टीम द्वारा स्कूलों के भ्रमण के बारे में भी जानकारी ली। सीएचसी मेंहदावल से मरीजों को अधिक रेफर करने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी को सुधार करने की चेतावनी दी। जिला क्षयरोग अधिकारी डा. एसडी ओझा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से टीबी के मरीजों का सैंपल एकत्र करने में धन की कमी बाधा बन रही है। एएनएम केंद्रों के रंगाई पुताई के लिए भेजे गए धन का उन्होंने उपभोग करने का निर्देश दिया। गावों में सभी गर्भवती महिलाओं का आशा के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया गया। मगहर में योगा सेंटर चलाने के लिए भवन उपलब्ध कराने के लिए भी डीएम ने कहा। इस दौरान एसीएमओ डा. मोहन झा, सीएमएस डा. वाईपी सिंह, डा.केपी सिंह, डा. सियाराम यादव, डा. एस रहमान आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी