आयुष्मान भारत अभियान के लिए जागरूक किए गए ग्रामीण

फोटो - 25 जागरण संवाददाता, सेमरियावां, संतकबीर नगर : आयुष्मान भारत अभियान के दूसरे दिन मंगलवार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 May 2018 06:44 PM (IST) Updated:Tue, 01 May 2018 06:44 PM (IST)
आयुष्मान भारत अभियान के लिए जागरूक किए गए ग्रामीण
आयुष्मान भारत अभियान के लिए जागरूक किए गए ग्रामीण

फोटो - 25

जागरण संवाददाता, सेमरियावां, संतकबीर नगर : आयुष्मान भारत अभियान के दूसरे दिन मंगलवार को ग्राम पंचायत कड़जा, डिघवा, करमा डोमन मूंडाडीहा खुर्द ,महुआरी में खुली बैठक कर ग्राम विकास अधिकारी अश्विनी कुमार गौतम ने ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि इस योजना के तहत लाभार्थी के परिजनों का पांच लाख रुपये तक स्वास्थ्य का दवा खर्च सरकार चिह्नित अस्पतालों पर निश्शुल्क दवा का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने इस योजना के प्रचार प्रसार के लिए लोगों को एक दूसरों को जागरूक भी करने कहा, जिससे कोई भी पात्र इस योजना से वंचित न होने पाए। बैठक में आशा ने पात्र लोगो का राशन कार्ड व मोबाइल नंबर भर कर सूची तैयार की।

इस मौके पर प्रधान वशीर अहमद प्रधान शफीक अहमद, रेनू, एएनएम अंजू शर्मा, आशा, संगीता देवी, प्रमिला, अजय कुमार के अलावा तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी