नियमों का करें पालन, ¨जदगी है आपकी

संतकबीर नगर: यातायात पखवारा के अंतर्गत सोमवार को कौलही स्थित जेएनयू एकेडमी से रैली निकालकर लोगों को

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 11:16 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 11:16 PM (IST)
नियमों का करें पालन, ¨जदगी है आपकी
नियमों का करें पालन, ¨जदगी है आपकी

संतकबीर नगर: यातायात पखवारा के अंतर्गत सोमवार को कौलही स्थित जेएनयू एकेडमी से रैली निकालकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। रैली के बाद विद्यालय में आयोजित गोष्ठी के माध्यम से स्कूली बच्चों को सुरक्षित यात्रा करने के लिए जानकारी दी गई।

गोष्ठी को संबोधित करते हुए सीओ धनघटा एके मिश्र ने कहा कि आप यात्रा सुरक्षित ढंग से करें क्यों कि घर पर कोई आपका इंतजार कर रहा है। उन्होंने कहा कि जब आप चार पहिया वाहन का प्रयोग कर रहे हों तो उस समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएं। इससे आपकी सुरक्षा दुर्घटना के समय होगी। इसके साथ ही दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना न भूलें। दोनों आपकी सुरक्षा कवच का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जिस समय रेलवे समपार फाटक बंद हो, उस समय रेलवे ट्रैक को पार न करें नहीं तो बड़ी घटना घट सकती है। उन्होंने बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि वह अपने परिजनों को घर से निकलते समय हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित करें। इस मौके पर उप निरीक्षक विवेकानंद तिवारी, दयानाथ राम, प्रधानाचार्य श्रवण पांडेय, संजय पांडेय, उदयभान, ¨वध्यवासिनी, अंजना दुबे, सौरभ आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी