मतदानकर्मियों को ले जा रही बस खंभे से टकराई

थाना क्षेत्र के धनघटा- उमरिया मार्ग पर शनिवार को मतदान कर्मियों को लेकर जा रही बस बैक करते समय बिजली के पोल से टकरा गई। संयोग अछा था कि उमरिया में घटना होने के बाद पोल गिरा बस के सहारा से टिक गया और कोई अनहोनी नहीं हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 May 2019 11:10 PM (IST) Updated:Sat, 11 May 2019 11:10 PM (IST)
मतदानकर्मियों को ले जा रही बस खंभे से टकराई
मतदानकर्मियों को ले जा रही बस खंभे से टकराई

संतकबीर नगर : थाना क्षेत्र के धनघटा- उमरिया मार्ग पर शनिवार को मतदान कर्मियों को लेकर जा रही बस बैक करते समय बिजली के पोल से टकरा गई। संयोग अच्छा था कि उमरिया में घटना होने के बाद पोल गिरा बस के सहारा से टिक गया और कोई अनहोनी नहीं हुई। बिजली कटने के बाद बस हटते ही पोल गिर गया। घटना की सूचना पर पहुंचे विद्युत कर्मी आपूर्ति बहाल करने में जुटे रहे।

उमरिया बाजार मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी शिव कुमार ने बताया कि संयोग अच्छा था कि उस बस में 241, 242 ,245, 259, 260 बूथ संख्या के कर्मी सवार थे अगर बस में बिजली उतर गई होती तो बड़ी घटना हो सकती थी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी