सफाईकर्मियों के साथ चौकीदार करेंगे ड्यूटी

संतकबीर नगर: नगर पंचायत मगहर कमेटी की बैठक गुरुवार को कार्यालय में सभागार में न हुई। सभासदों ने 14 स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 11:06 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 11:06 PM (IST)
सफाईकर्मियों के साथ चौकीदार करेंगे ड्यूटी
सफाईकर्मियों के साथ चौकीदार करेंगे ड्यूटी

संतकबीर नगर: नगर पंचायत मगहर कमेटी की बैठक गुरुवार को कार्यालय में सभागार में न हुई। सभासदों ने 14 सूत्रीय मुद्दों का सुझाव व मांग पत्र देकर जवाब मांगा। चेयरमैन संगीता वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक यहां नगर के विकास पर चर्चा करके व्यवस्था बनाई गई। सभासदों ने चेयरमैन के वित्तीय अधिकार को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि अधिनियम के तहत जो वित्तीय अधिकार चेयरमैन को दिए गए हैं, उतने ही बजट का भुगतान चेयरमैन द्वारा किया जाए। इससे ऊपर के भुगतान के लिए बोर्ड की सहमति लेना अनिवार्य है। अगर ऐसा न हुआ तो इसका विरोध किया जाएगा। डूडा द्वारा नगर में कोई भी कार्य किसी वार्ड में न होने की शिकायत करते हुए विकास कार्य बोर्ड प्रस्ताव से कराने की मांग की। चौकीदार के पद पर नियुक्त कर्मचारी के सफाई कर्मचारियों के साथ ड्यूटी लगाये जाने पर आम सहमति बनी। इसके अलावा नगर में बिना प्रस्ताव हुए गड्ढ़ा मुक्त अभियान को श्रमदान घोषित करने का मुद्दा उठा। कर्मचारियों के लिए बायोमेट्रिक हाजिरी लगाए जाने जैसे 14 सूत्रीय सुझाव मांग पत्र देकर जवाब मांगा है। बैठक में अधिशाषी अधिकारी ज्योतिमा वर्मा, सभासद भोलू पासवान, राजाराम, कलावती देवी, सिद्धनारायण गुप्ता, मेंहदी हसन, सिबतैन मुस्तफा, महेंद्र निषाद, रूही बेगम, लिपिक संजय दूबे मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी