सत्याग्रहियों का चिकित्सकों ने किया स्वास्थ्य परीक्षण

असनहरा गांव में पक्का पुल बनवाने के लिए एक अगस्त से चल रहा धरना 42वें दिन जारी रहा। मंगलवार को चिकित्सकीय दल ने भूख हड़ताल और धरना दे रहे लोगो के स्वास्थ्य की जांच कर दवाएं दी।पीडब्लूडी के अवर अभियंता ओपी ¨सह भी धरना स्थल पर गए और पुल निर्माण के लिए सर्वे किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 10:50 PM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 10:50 PM (IST)
सत्याग्रहियों का चिकित्सकों ने किया स्वास्थ्य परीक्षण
सत्याग्रहियों का चिकित्सकों ने किया स्वास्थ्य परीक्षण

संतकबीर नगर: असनहरा गांव में पक्का पुल बनवाने के लिए एक अगस्त से चल रहा धरना 42वें दिन जारी रहा। मंगलवार को चिकित्सकीय दल ने भूख हड़ताल और धरना दे रहे लोगो के स्वास्थ्य की जांच कर दवाएं दी।पीडब्लूडी के अवर अभियंता ओपी ¨सह भी धरना स्थल पर गए और पुल निर्माण के लिए सर्वे किया।

जलसत्याग्रह ,जल समाधि संघर्ष मोर्चा के बैनर तले कोतवाली खलीलाबाद के अंतर्गत असनहरा घाट पर पुल के लिए धरना कर रहे लोगो को संबोधित करते हुए मोर्चा के संयोजक / संस्थापक शैलेश कुमार राजभर ने कहा कि यह आन्दोलन तब तक चलता रहेगा जब तक पुल का निर्माण शुरू नही हो जाता है ।सीएचसी सेमरियावां के डाक्टर राम सजीवन, डाक्टर. चन्द्रभान,डा़क्टर इश्तियाक अहमद, तथा स्वास्थ्य कर्मचारी अभिनन्दन मणि गौतम, अनुपम सहाय श्रीवास्तव, अब्दुल सनी की टीम ने भूख हड़ताल कर रहे शैलेश कुमार राजभर, यशवन्त उर्फ सिन्टू चौधरी, रामसुमिरन, सुखराम, रामकेश, रामसूरत, रामतिलक का स्वास्थ्य जाँचा और दवाएं दी गयीं। इस मौके पर रामदीन राजभर, बुधिराम चौधरी, धर्मेन्द्र गौतम, राजू शर्मा,सुबास गौतम रवि वर्मा, दु:खी शर्मा, संजय शर्मा, घनश्याम चौधरी, बेचन गुप्ता, रामशबद गुप्ता, श्रवण पाण्डेय, लक्षमिन प्रजापति, लक्षन बेलदार, रामकेदार भारतीय, सन्त राम भारतीय, जवाहर नाई, राजू गौंड़, जीवधर यादव, वीरेन्द्र ¨सह, चन्दरिका सैंथवार, प्रभावती बेलदार, अरूण कन्नौजिया, रामबेलास यादव, रुदल चौरसिया, नागेन्द्र चौरसिया, केवला देवी, अनारा देवी, शोभा देवी, मन्नी देवी, प्रभावती, करमावती, मेवाती, मुराती, शकुन्तला, सुदामा देवी आदि उपस्थित रहे

chat bot
आपका साथी