मतगणना के दौरान किसी भी सूचना पर करें त्वरित निस्तारण

अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना को सकुशल और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना ही हम सभी पुलिसकर्मियों का दायित्व होना चाहिए। मतगणना के लिए जो भी दायित्व पुलिसकर्मियों को मिला हुआ है उन दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करें। यह बातें उन्होंने सोमवार को पुलिस लाइन के सभागार में 23 मई को एचआरपीजी कालेज में होने वाली मतगणना के लिए सुरक्षा में लगाए गए पुलिसकर्मियों को ब्रीफ करते हुए कही।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 10:57 PM (IST) Updated:Mon, 20 May 2019 10:57 PM (IST)
मतगणना के दौरान किसी भी सूचना पर करें त्वरित निस्तारण
मतगणना के दौरान किसी भी सूचना पर करें त्वरित निस्तारण

संतकबीर नगर : अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना को सकुशल और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना ही हम सभी पुलिसकर्मियों का दायित्व होना चाहिए। मतगणना के लिए जो भी दायित्व पुलिसकर्मियों को मिला हुआ है, उन दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करें।

यह बातें उन्होंने सोमवार को पुलिस लाइन के सभागार में 23 मई को एचआरपीजी कालेज में होने वाली मतगणना के लिए सुरक्षा में लगाए गए पुलिसकर्मियों को ब्रीफ करते हुए कही। उन्होंने आगे कहा कि मतगणना के दौरान किसी भी सूचना पर त्वरित कार्रवाई कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करते हुए निर्बाध रूप से मतगणना संपन्न कराएं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद रमेश कुमार, क्षेत्राधिकारी धनघटा आनन्द कुमार पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी मेंहदावल गयादत्त मिश्र, प्रतिसार निरीक्षक पंकज कुमार तिवारी के साथ ही सभी थानों के थाना प्रभारियों के साथ ही मतगणना में विशेष ड्यूटी के लिए लगाए गए पुलिसकर्मियों का पूरा दल उनके साथ मौजूद रहा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी