किसान सम्मान निधि में धनउगाही, लेखपाल निलंबित

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में धनउगाही किए जाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शिकायत पर हुई जांच में मामला सच साबित हुआ है। पारदर्शी किसान योजना वेबसाइट पर जिनका नाम नहीं, उन किसानों से महिला राजस्व लेखपाल के पति द्वारा 100-100 रुपये वसूला जा रहा था। इस पर महिला लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Feb 2019 10:59 PM (IST) Updated:Sat, 09 Feb 2019 10:59 PM (IST)
किसान सम्मान निधि में धनउगाही, लेखपाल निलंबित
किसान सम्मान निधि में धनउगाही, लेखपाल निलंबित

संतकबीर नगर: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में धनउगाही किए जाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शिकायत पर हुई जांच में मामला सच साबित हुआ है। पारदर्शी किसान योजना वेबसाइट पर जिनका नाम नहीं, उन किसानों से महिला राजस्व लेखपाल के पति द्वारा 100-100 रुपये वसूला जा रहा था। इस पर महिला लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

ग्रामीणों की शिकायत पर खलीलाबाद तहसील क्षेत्र के कानूनगो हेमनाथ पाल से जांच करवाने पर यह बात सामने आई कि बत्सी-बत्सा गांव में तैनात महिला राजस्व लेखपाल शकीना बानो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का काम स्वयं नहीं कर रही हैं। इनके जगह इनके पति यह काम करते हुए मिले। जिन किसानों का नाम पारदर्शी किसान योजना के वेबसाइट पर दर्ज नहीं है, उन्हें लाभ दिलाने का झांसा देकर ये प्रत्येक से पंजीकरण कराने के लिए कागजात व 100-100 रुपये वसूलने की बात सामने आई। इस पर तहसीलदार खलीलाबाद शशांक शेखर राय ने महिला लेखपाल शकीना बानो को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन्होंने कहाकि ऐसे प्रकरण सामने आने पर संबंधित लेखपाल को निलंबित करते हुए मुकदमा भी दर्ज करा दिया जाएगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत पांच एकड़ अथवा इससे कम जोत वाले पात्र किसानों तीन किस्तों में दो-दो हजार रुपये के दर से छह हजार रुपये मिलेंगे। प्रथम चरण में चिह्नित प्रत्येक पात्र किसान के बैंक खाते में पहली किस्त दो हजार रुपये 14 फरवरी 2019 तक भेजना है।

chat bot
आपका साथी