रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, शिनाख्त नहीं

जासं संतकबीर नगर गोरखपुर- लखनऊ रेलखंड के खलीलाबाद रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर बुध

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Aug 2021 11:58 PM (IST) Updated:Wed, 18 Aug 2021 11:58 PM (IST)
रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, शिनाख्त नहीं
रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, शिनाख्त नहीं

जासं, संतकबीर नगर : गोरखपुर- लखनऊ रेलखंड के खलीलाबाद रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर बुधवार को युवक का शव मिला है। मुखलिसपुर चौराहा के रेलवे क्रासिग के निकट रात करीब आठ बजे मिले शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। रेलवे पुलिस शव की पहचान कराने में जुटी है।

आरपीएफ के उप निरीक्षक मजहर खान ने बताया कि सूचना मिली कि स्टेशन के पूरब स्थित मुखलिसपुर चौराहा के क्रासिग पर ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हुई है। उसके पास से कोई यात्रा टिकट नहीं मिला और न ही कोई अन्य पहचान पत्र। मृतक की उम्र 38 वर्ष के करीब है। घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दे दी गई है।

उन्होंने बताया कि मंगलवार की देर रात भी इसी स्थान पर एक दिव्यांग का शव मिला था। सुबह से पुलिस उसकी भी शिनाख्त कराने में जुटी है। मृतक चेकदार शर्ट व भूरा रंग का पैंट पहना हुआ है। आस-पास के लोगों का कहना है कि वह बंद समपार फाटक के निकट टहलता रहता था और लोगों से खाने-पीने की सामग्री मांगता था।

-

नदी में 40 घंटे बाद मिला अधेड़ का शव

संतकबीर नगर : दो दिन पहले बेलहर क्षेत्र के बुद्धा नदी में लापता मंदबुद्धि अधेड़ का शव बुधवार को लगभग 12 बजे राजघाट स्थित बाबा मोहकम दास मंदिर के दो किलोमीटर दूर उतराता मिला। मौत की सूचना के बाद स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

सोमवार की दोपहर में जंगल बेलहर निवासी राजमन राजघाट स्थित बाबा मोहकम दास मंदिर पर गए थे। कुछ देर वहां बैठने के बाद वह नहाने के लिए नदी में कूदे थे। काफी देर तक जब नहीं लौटे तो लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों तथा गोताखोरों की मदद से काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। फिर, गोरखपुर से राज्य आपदा मोचन बल (एसआरडीएफ) बुलाया गया। एसओ संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पत्नी कमलावती और तीनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

chat bot
आपका साथी