मतदाता पुनरीक्षण अभियान का कमिश्नर ने लिया जायजा

चुनाव आयोग से रोल प्रेक्षक नामित कमिश्नर बस्ती मंडल अनिल कुमार सागर ने मंगलवार को बूथों का जायजा लिया। महिलाओं का फार्म कम मिलने पर ये जंगलकला गांव के तीन वोटरों के घर पहुंचे। महिलाओं से पूछा कि बीएलओ गांव में आए थे या नहीं..? इस पर महिलाओं ने कहाकि आए थे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Oct 2018 11:18 PM (IST) Updated:Tue, 23 Oct 2018 11:18 PM (IST)
मतदाता पुनरीक्षण अभियान का कमिश्नर ने लिया जायजा
मतदाता पुनरीक्षण अभियान का कमिश्नर ने लिया जायजा

संतकबीर नगर: चुनाव आयोग से रोल प्रेक्षक नामित कमिश्नर बस्ती मंडल अनिल कुमार सागर ने मंगलवार को बूथों का जायजा लिया। महिलाओं का फार्म कम मिलने पर ये जंगलकला गांव के तीन वोटरों के घर पहुंचे। महिलाओं से पूछा कि बीएलओ गांव में आए थे या नहीं..? इस पर महिलाओं ने कहाकि आए थे। इसके अलावा इन्होंने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों व मीडिया कर्मियों के साथ बैठक भी की। इस दौरान मतदाता पुनरीक्षण अभियान में सभी के सहयोग से युवाओं का नाम जोड़ने, मृतक-डुप्लीकेट वोटरों का नाम काटने, गलती में सुधार कर मतदाता सूची को सही करने पर जोर दिया।

कमिश्नर ने पहले डीएम भूपेंद्र एस चौधरी, एडीएम वित्त एवं राजस्व रणविजय ¨सह, एसडीएम खलीलाबाद एसपी ¨सह, तहसीलदार शशांक शेखर राय के साथ खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र के प्रावि पटखौली में पहुंचे, यहां पर इन्होंने बूथ संख्या 314, 315 व 316 का जायजा लिया। इसके बाद ये हीरालाल रामनिवास इंटर कालेज-खलीलाबाद में पहुंचे, यहां पर इन्होंने बूथ संख्या 365, 366, 367 व 368 का निरीक्षण किया। इनके निरीक्षण में सुपरवाइजर और बीएलओ बूथ पर उपस्थित मिलें।

बघौली प्रतिनिधि के अनुसार कमिश्नर बघौली ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय-जंगलकला में डीएम व अन्य अधिकारियों के साथ पहुंचे। यहां पर बूथ संख्या 506 में कुल मतदाता 980 में से पुरूष-532 व महिला-448, नाम जोड़ने के लिए फार्म-6 अब तक कुल 33 जमा हुए हैं, इसमें पुरूष-13 व महिलाओं का 20 फार्म है। जबकि नाम काटने के लिए फार्म-7कुल 23 इसमें पुरुष-09 व महिला-14 का फार्म शामिल पाया। वहीं बूथ संख्या-504 में कुल मतदाता 849 इसमें पुरुष-463 व महिला-386 है, नाम बढ़ाने के लिए फार्म-6 में कुल 61 प्राप्त हुए हैं, इसमें पुरूष-27 व महिलाओं के 34 मिलें। वहीं नाम काटने के लिए फार्म-7 कुल 27 मिलें, इसमें पुरुष-23 व महिला-04 हैं। वहीं बुथ संख्या-505 में कुल मतदाता 863 में से पुरुष-433 व महिला-430 हैं, नाम जोड़ने के लिए फार्म-6 कुल 41 में से पुरुष-17 और महिला-24, फार्म-7 की प्राप्ति में महिला-40 पुरुष-14 मिले। महिलाओं का फार्म कम मिलने पर तीन बीएलओ को फटकार लगाया। इसके बाद ये जंगलकला गांव में पहुंचे। यहां पर ये मतदाता ¨वद्रावती और कुसुम के घर पहुंचकर इनसे पूछा कि बीएलओ गांव में आए थे या नहीं ? इस पर महिलाओं ने कहा कि आए थे।

----------------------

ईपी और लैंगिक अनुपात सुधारें अधिकारी

कमिश्नर-बस्ती मंडल ने कलेक्ट्रेट स्थित डीएम के चैंबर में बैठक की। इन्होंने समीक्षा में पाया कि भारत निर्वाचन आयोग के मानक के अनुसार आबादी की तुलना में ईपी रेशियो इस जिले का 59.02 फीसद होना चाहिए लेकिन इसके जगह 61.79 फीसद है। वहीं लैंगिक अनुपात की समीक्षा करने पर पाया कि एक हजार पुरूष में महिलाओं की संख्या 961 होनी चाहिए लेकिन इसकी जगह यह संख्या 827 है। अब तक जनपद के तीनों विधानसभा क्षेत्रों से नाम जोड़ने के लिए फार्म-6 कुल 17,400 प्राप्त हुए हैं, इसमें से 15,912 की फी¨डग, नाम काटने के लिए फार्म-7 कुल 3,900 प्राप्त हुए हैं, इसमें से 2,942 की फी¨डग तथा गलतियों में सुधार के लिए फार्म-8 कुल 283 प्राप्त हुए हैं, इसमें से 263 की फी¨डग अब तक कर ली गई है। कमिश्नर ने कहाकि शत-प्रतिशत मृतक, डुप्लीकेट वोटरों का नाम काटा जाए। ----------------------

अधिवक्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट में कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा। इन्होंने धनघटा तहसील में अधिवक्ताओं द्वारा दिए जा रहे धरना व भूख हड़ताल के बारे में जानकारी दी। अधिवक्ताओं के मांगों पर कमिश्नर ने उचित पहल किए जाने की बात कहीं।

------------------

chat bot
आपका साथी