बोलेरो पलटी, मोटरसाइकिल सवार समेत पांच घायल

धनघटा थाना क्षेत्र के धनघटा-खलीलाबाद मार्ग पर रूपीन के पास शनिवार शाम चार बजे एक बोलेरो मोटर साइकिल चालक को बचाने में पटल गई। वाहन में सवार तीन लोगों के साथ मोटर साइकिल पर सवार दो लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां मोटर साइकिल सवार की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला संयुक्त चिकित्सालय भेज दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Feb 2019 11:06 PM (IST) Updated:Sat, 09 Feb 2019 11:06 PM (IST)
बोलेरो पलटी, मोटरसाइकिल सवार समेत पांच घायल
बोलेरो पलटी, मोटरसाइकिल सवार समेत पांच घायल

संतकबीर नगर: धनघटा थाना क्षेत्र के धनघटा-खलीलाबाद मार्ग पर रूपीन के पास शनिवार शाम चार बजे एक बोलेरो मोटर साइकिल चालक को बचाने में पटल गई। वाहन में सवार तीन लोगों के साथ मोटर साइकिल पर सवार दो लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां मोटर साइकिल सवार की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला संयुक्त चिकित्सालय भेज दिया।

धनघटा थाना क्षेत्र के पारा हरगो¨वद निवासी लालजी प्रजापति उम्र 40 वर्ष अपने बेटी प्रतिभा उम्र 18 वर्ष को बोलेरो मे बैठ कर चालक बेचन पुत्र राम चरित्र निवासी बहादुरपुर थाना बेलघाट गोरखपुर के साथ अपने रिस्तेदारी गोपीपुर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। धनघटा- खलीलाबाद मार्ग पर रूपीन के पास स्थित पोखरा मोड़ पर सामने मोटर साइकिल से जा रहे राम प्रसाद उम्र 38 वर्ष जो अपनी बहन उर्मिला उम्र 42 वर्ष लेकर जा रहे थे। एकाएक पोखरा मोड़ पर मुड गए। बचाने के चक्कर मे बोलेरो चालक ने ब्रेक लिया तो वह वाहन अनियंत्रित हो कर पलट गया।

सवार तीनों लोगो के साथ दोनों मोटर साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को हैसर अस्पताल पहुंचाया। जहां मोटरसाइकिल चालक व उनकी बहन की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। बोलेरो सवार तीनों का इलाज हैंसर सीएचसी पर चल रहा है। थानाध्यक्ष मनोज तिवारी का कहना है कि घटना की सूचना पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी