नगर पंचायत मगहर की बोर्ड बैठक का किया बहिष्कार

चेयरमैन 13 वार्डों के सभासदों के आने की प्रतीक्षा कर रही थी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 11:50 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 11:50 PM (IST)
नगर पंचायत मगहर की बोर्ड बैठक का किया बहिष्कार
नगर पंचायत मगहर की बोर्ड बैठक का किया बहिष्कार

संतकबीर नगर : चेयरमैन संगीता वर्मा की अध्यक्षता में नगर पंचायत मगहर के सभागार में बुधवार को बोर्ड की बैठक हुई। सभी की उपस्थिति अनिवार्य होने के बावजूद बोर्ड के 13 में से चार सभासद व दो मनोनीत सभासद बैठक में उपस्थित रहे। कर्मचारी के अभद्र व्यवहार से नाराज सभासदों ने आरोप लगाते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया।

नगर पंचायत के सभागार में बुधवार को दोपहर के 12 बजे से बोर्ड की बैठक शुरू हुई। चेयरमैन 13 वार्डों के सभासदों के आने की प्रतीक्षा कर रही थी। सभासद कलावती देवी, शाइमा खातुन, मो. असअद अंसारी, भोलू पासवान और मनोनीत सभासद त्रिलोकी नाथ वर्मा व अतुल श्रीवास्तव सभागार में उपस्थित रहे। तिवारी टोला वार्ड की सभासद लीलावती देवी के बेटे राजमणि ने कहा कि बोर्ड की बैठक में सभासद के स्थान पर प्रतिनिधि को बैठने की अनुमति दी गई थी। इस बार प्रतिनिधि को बैठक में शामिल नहीं होने दिया गया। स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण बैठक में उनकी मां शामिल नहीं हो सकीं। सभासद राजाराम ने कहा कि बोर्ड की बैठक में शामिल होने के लिए आया। इसी दौरान नगर पंचायत के एक कर्मचारी के अभद्र व्यवहार से क्षुब्ध होकर बैठक का बहिष्कार कर दिया गया। मनोनीत सभासद टीएन वर्मा ने कहा कि चेयरमैन मनमाने ढंग से बोर्ड का संचालन करना चाहती हैं। यही कारण है कि सभासदों ने बैठक का बहिष्कार किया है।

मगहर नगर पंचायत चेयरमैन संगीता वर्मा ने बताया कि बोर्ड की बैठक के बारे में सभी सभासदों एवं तीन मनोनीत सभासदों को सूचित कर दिया गया था। इसके बाद भी कुछ सभासद गोलबंद होकर बैठक में शामिल नहीं हुए। बैठक में शामिल नहीं होने वाले सभासदों से नगर निकाय एक्ट के तहत स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। कुछ सभासदों द्वारा षडयंत्र कर बैठक को असफल बनाने का प्रयास किया गया है।

chat bot
आपका साथी