योगी सरकार में पात्रों तक पहुंचा योजनाओं का लाभ

विधायक ने सरकार के साढ़े चार वर्ष पूरा होने पर गिनाईं उपलब्धियां

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 11:36 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 11:36 PM (IST)
योगी सरकार में पात्रों तक पहुंचा योजनाओं का लाभ
योगी सरकार में पात्रों तक पहुंचा योजनाओं का लाभ

संतकबीर नगर: मेंहदावल के विधायक राकेश सिंह बघेल ने कहा कि योगी सरकार में बिना जाति-धर्म देखे समाज के अंतिम व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाएं पहुंचाई गईं। सबका साथ-सबका विकास के तहत लोगों को लाभ पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि सबसे निचले पायदान तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे इसको लेकर सरकार लगातार प्रयास कर रही है। विधानसभा क्षेत्र में किसानों, मजदूरों आदि के लिए लगातार कार्य हो रहा है।

विधायक सोमवार को योगी सरकार के साढ़े चार वर्ष पूरा होने पर मेंहदावल में पत्रकारों से सरकार की उपलब्धियां गिनाई।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण आवास योजना के तहत अब तक विधानसभा क्षेत्र में 18505, शहरी आवास योजना के तहत 6242, शादी अनुदान योजना के तहत 2386 और सामूहिक विवाह योजना के तहत 466 लोगों को लाभ पहुंचाया गया है। इसके साथ ही परिवारिक लाभ योजना के तहत 902, वृद्धा पेंशन योजना के तहत 33000, निराश्रित महिला पेंशन लाभार्थी 8000, दिव्यांग पेंशन लाभार्थी 2368, शौचालय लाभार्थी 106281 और 174 सामुदायिक शौचालय का निर्माण विधानसभा क्षेत्र में कराया गया है। विधानसभा में विद्युतीकरण को बेहतर करने के लिए दुल्हिपार, बनौली व बखिरा में विद्युत केंद्र का निर्माण हुआ। 1075 नए ट्रांसफार्मर, दीनदयाल विद्युतीकरण योजना के तहत 807 गांव में बिजली पहुंचाई गई। नवीन विद्युतीकरण योजना के तहत 46 गांवों में बिजली पहुंची। सड़क व पुल निर्माण योजना के तहत 6971 लाख रुपये की लागत से 37.2 किमी चार सड़कों का चौड़ीकरण कराया गया। 5026 लाख रुपये की लागत से 66 संपर्क मार्ग 93.94 किमी बनाए गए। ग्रामीण अभियंत्रण योजना के तहत एक सड़क का निर्माण 493 लाख रुपए से कराया गया। विधानसभा में छह नए पुल स्वीकृत कराए गए। जिस पर 1170 लाख रुपए खर्च होना है। चार पुल का निर्माण पूर्ण हो चुका है बाकी पर कार्य चल रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में मुसहरा, परसा माफी, गोपालपुर, लोहरसन व परसा पांडेय में राजकीय इंटर कालेज का निर्माण व पटना खास में राजकीय महिला डिग्री कालेज का निर्माण कराया गया है।

chat bot
आपका साथी