जनपद के गांवों में सर्वे को 50 टीमें गठित

जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्र के हर घर और परिवार को पाइपलाइन के जरिये वर्ष 2024 तक साफ पानी मिलेगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Oct 2020 07:23 PM (IST) Updated:Mon, 12 Oct 2020 10:30 PM (IST)
जनपद के गांवों में सर्वे को 50 टीमें गठित
जनपद के गांवों में सर्वे को 50 टीमें गठित

संतकबीर नगर : जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्र के हर घर और परिवार को पाइपलाइन के जरिये वर्ष 2024 तक साफ पानी मिलेगा। इसके लिए जनपद में 50 टीमें गठित की गई हैं। यह टीमें गांवों में पहुंचेंगी और सर्वे करेंगी। सीडीओ ने जनपद के सभी बीडीओ से कहा है कि वह लोग इस महत्वपूर्ण मिशन में टीम के सर्वे कार्य में पूरा सहयोग करें।

सीडीओ अतुल मिश्र ने बताया कि शासन स्तर से इस महत्वपूर्ण मिशन को पूरा करने के लिए मंडलवार फर्म नामित किए गए हैं। संतकबीर नगर जिले के लिए मेसर्स मेधज टेक्नो कांसेप्ट प्राइवेट लिमिटेड नामक फर्म को अनुबंधित किया गया है। इस फर्म के कर्मी जनपद के गांवों में पहुंचकर बेसलाइन सर्वे करेंगे और प्रगति से अवगत कराते रहेंगे।

chat bot
आपका साथी