11477 युवा समेत 16830 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को 16300 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा। इसकी तुलना में जिले के सरकारी अस्पतालों में कुल 16830 लोगों को कोरोनारोधी टीके लगे। सर्वाधिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(सीएचसी) हैंसर बाजार में लोगों को टीके लगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Aug 2021 11:13 PM (IST) Updated:Mon, 30 Aug 2021 11:13 PM (IST)
11477 युवा समेत 16830 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका
11477 युवा समेत 16830 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका

संतकबीर नगर: जिले के अस्पतालों में सोमवार को 11477 युवा समेत 16830 लोगों को कोरोनारोधी टीके लगे। सर्वाधिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(सीएचसी) हैंसर बाजार में लोगों को टीके लगे। यहां पर टीका लगवाने के लिए महिला व पुरुष देर शाम तक कतार में खड़े रहे। टीका लगवाने के बाद विशेषकर युवाओं के चेहरे पर मुस्कान दिखी। अन्य लोगों ने भी इसमें रूचि दिखाई।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को 16300 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा। इसकी तुलना में जिले के सरकारी अस्पतालों में कुल 16830 लोगों को कोरोनारोधी टीके लगे। सर्वाधिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(सीएचसी) हैंसर बाजार में लोगों को टीके लगे। यहां पर टीका लगवाने के लिए महिला व पुरूष कतार में खड़े रहे। स्वास्थ्य कर्मी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जुटे रहे। इस दिन 18 साल से 44 साल के बीच के 10951 लोगों को पहला व 526 लोगों को दूसरा डोज लगा। इस तरह कुल 11477 युवाओं को टीके लगे। वहीं 45 से 60 साल के बीच के 2939 लोगों को पहला डोज लगा जबकि 489 लोगों को दूसरा डोज लगा। इसके अलावा 60 साल से ऊपर के 1495 लोगों को पहला डोज लगा वहीं 430 लोगों को दूसरा डोज लगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एस रहमान ने कहा कि शासन से अधिक टीके की मांग लगातार की जा रही है, ताकि तीसरी लहर के आने के पूर्व शत-प्रतिशत लोगों को टीका लग जाए। किस अस्पताल में कितने लोगों को लगा टीका

अस्पताल : लगे टीके

सीएचसी खलीलाबाद: 1840

पीएचसी पौली : 711

सीएचसी नाथनगर : 2420

सीएचसी सांथा : 1280

सीएचसी सेमरियावां : 2960

सीएचसी मेंहदावल : 2420

सीएचसी हैंसर बाजार : 3070

पीएचसी बेलहरकलां: 379

पीएचसी बघौली: 1230

जिला चिकित्सालय-वूमैन स्पेशल: 230

जिला चिकित्सालय-अभिभावक स्पेशल: 220

जिला चिकित्सालय व अन्य: 70

अर्बन पीएचसी : 00

कुल योग : 16830

chat bot
आपका साथी