मनरेगा से कराए जा रहे कार्यों का बीडीओ ने किया निरीक्षण

संतकबीर नगर : सांथा ब्लाक मनरेगा में हुए घोटाले और सीबीआइ जांच के कारण चर्चा में है। यहां पर तीन माह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jun 2017 11:22 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jun 2017 11:22 PM (IST)
मनरेगा से कराए जा रहे कार्यों का बीडीओ ने किया निरीक्षण
मनरेगा से कराए जा रहे कार्यों का बीडीओ ने किया निरीक्षण

संतकबीर नगर : सांथा ब्लाक मनरेगा में हुए घोटाले और सीबीआइ जांच के कारण चर्चा में है। यहां पर तीन माह के अंदर चार हजार के आसपास मस्टररोल निकाले गए जो सभी को चौंकाते हैं क्योंकि किसी भी ब्लाक में इतने कम समय में इतने ज्यादा मस्टररोल कार्य करवाने के लिए नहीं लिकाले गए थे। सांथा बीडीओ सौरभ पांडेय ने बुधवार को मनरेगा के तहत कराए जा रहे कार्यों का स्थलीय सत्यापन किया तथा एक जगह मानक के अनुसार कार्य न मिलने पर कार्य रोकने का आदेश दिया। बीडीओ ने सांथा, लोहरसन, मोतीपुर, अठलोहिया, महला, सौरहा, कसया तथा रैधरपार ग्राम पंचायत में पोखरे की खोदाई व नाला खोदाई का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान महला ग्राम पंचायत में नाला खोदाई में अनियमितता मिलने पर कार्य रोकने का आदेश दिया। लोहरसन ग्राम पंचायत में पोखरे की खोदाई में अनियमितता मिलने पर टीए से स्पष्टीकरण मांगा गया तथा नए सिरे से एमबी करने के बाद कार्य चालू करवाने का आदेश बीडीओ ने दिया है।

chat bot
आपका साथी