नगदी बरामदी के बाद फ्लाइंग स्क्वायड नहीं दे रही रसीद

संतकबीर नगर: नगदी बरामद के बाद संबंधित व्यक्ति को फ्लाइंग स्क्वायड के प्रभारी रसीद नहीं दे रहे हैं।

By Edited By: Publish:Tue, 17 Jan 2017 10:50 PM (IST) Updated:Tue, 17 Jan 2017 10:50 PM (IST)
नगदी बरामदी के बाद फ्लाइंग स्क्वायड नहीं दे रही रसीद
नगदी बरामदी के बाद फ्लाइंग स्क्वायड नहीं दे रही रसीद

संतकबीर नगर: नगदी बरामद के बाद संबंधित व्यक्ति को फ्लाइंग स्क्वायड के प्रभारी रसीद नहीं दे रहे हैं। 14 जनवरी की रात करीब 04:30 बजे टड़वरियां-मेहदावल में बोलेरो सवाल आठ व्यक्तियों से बरामद 3.62 लाख रुपये तथा इसी दिन शाम करीब चार बजे कांटे-खलीलाबाद में परिवहन निगम की बस में बैठे लखनऊ के यात्री से बरामद 70 हजार नगदी के मामले की जांच में यह सच सामने आ गया है। नगदी बरामद के बाद सही-गलत की जांच के लिए गठित पीडी-डीआरडीए अनिल कुमार पाण्डेय, व्यय अनुवीक्षण के नोडल अधिकारी/ वित्त लेखाधिकारी अतुल चौधरी व वरिष्ठ कोषाधिकारी जग नारायण झा की तीन सदस्यीय टीम ने मंगलवार को अपर जिला निर्वाचन अधिकारी/ एडीएम सत्येंद्रनाथ शुक्ल के सामने यह शिकायत की है। इसके बाद अपर जिला निर्वाचन अधिकारी/ एडीएम ने खलीलाबाद, मेहदावल व धनघटा विधानसभा क्षेत्र के सभी फ्लाइंग स्क्वायड के प्रभारियों और सभी थानाध्यक्षों को रसीद देने के लिए आयोग का दिशा-निर्देश जारी कर दिया है।

बतातें चलें कि चुनाव आयोग ने अनुलग्नक-57 में प्रारूप बना कर दिया है, इसी प्रारूप के अनुरूप नगदी आदि की बरामदगी के बाद फ्लाइंग स्क्वायड प्रभारी को संबंधित व्यक्ति को रसीद देनी होती है। इसमें कार्यपालक मजिस्ट्रेट का नाम, जिससे बरामदी की गई उसका नाम, गांव, थाना, जिला, प्रांत, मोबाइल नंबर, जब्त की गई राशि सहित अन्य का पूरा ब्योरा देना है। हैरत की बात यह है कि कुछ दिनों से बरामदगी शुरू हो गई है लेकिन फ्लाइंग स्क्वायड के प्रभारी पीड़ित व्यक्ति को रसीद नहीं दे रहे हैं। मालूम हो कि कलेक्ट्रेट में बीते सोमवार को तीन सदस्यीय टीम के सामने वकील के साथ आए आठ लोगों ने पूछने पर बताया था कि उन्हें कोई रसीद नहीं दी गई।इन्होंने कहाकि बखिरा थानाक्षेत्र के नारायणपुर बाजार में 12 जनवरी को पशु बेंचे थे। इससे प्राप्त हुए पैसे से वे पुन: पशु खरीदने के लिए फैजाबाद जनपद के जुबेरगंज बाजार जा रहे थे कि 14 जनवरी को उन्हें पकड़ लिया गया। सभी आठ लोगों के पास से यह राशि जब्त कर ली गई। वहीं अमौसी एअरपोर्ट के समीप चिल्लावां-लखनऊ के निवासी नरेश कुमार बताने वाला एक व्यक्ति अपने को कोयला कारोबारी बताया। लखनऊ से वह परिवहन निगम की बस से संतकबीरनगर आ रहा था कि कांटे के पास फ्लाइंग स्क्वायड और पुलिस ने 14 जनवरी को शाम के समय परिवहन निगम की बस से उसके पास से 70 हजार रुपया बरामद किया था लेकिन रसीद नहीं दी थी।---------------------

chat bot
आपका साथी