परीक्षा केंद्र बनाने के लिए कवायद तेज

संतकबीर नगर : आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए जारी केंद्रों की सूची तैयार करने में विभागीय अधिकारी जुट

By Edited By: Publish:Fri, 21 Oct 2016 11:06 PM (IST) Updated:Fri, 21 Oct 2016 11:06 PM (IST)
परीक्षा केंद्र बनाने के लिए कवायद तेज

संतकबीर नगर :

आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए जारी केंद्रों की सूची तैयार करने में विभागीय अधिकारी जुट गए हैं। इसके लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपदीय केंद्र निर्धारण समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। यहां आपत्तियों के निस्तारण के साथ ही परीक्षा केंद्रों की फाइनल सूची जारी होगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा केंद्र निर्धारण की तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाने के लिए अधिकारियों की गणेश परिक्रमा शुरू हो गया है। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा केंद्र के लिए इस बार नए मानक तय किए गए हैं। 2016 में केंद्र बने विद्यालयों को दो कंप्यूटर, एक आपरेटर के साथ बैट्री आदि की व्यवस्था करना आवश्यक है। गत वर्ष 124 केंद्रों में से चार के लिए शासन स्तर तक जोर आजमाइश की गई थी। प्रक्रिया प्रारंभ होते ही विभागीय अधिकारियों को चक्कर लगाने का कार्य प्रारंभ हो गया है।

--------------

नियमानुसार बनेंगे परीक्षा केंद्र

- हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा नकल विहीन कराई जाएगी। शासन के निर्देश के अनुपालन में मानक पूरा करने वाले बेदाग विद्यालय को ही परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। पिछले वर्ष केंद्र बने विद्यालयों में सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है।

- शिव कुमार ओझा

जिला विद्यालय निरीक्षक

chat bot
आपका साथी