फल पाकर इतराए, सपनों के पर फड़फड़ाए

संतकबीर नगर : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद सीबीएसई बोर्ड के इंटर का परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित

By Edited By: Publish:Sat, 28 May 2016 10:48 PM (IST) Updated:Sat, 28 May 2016 10:48 PM (IST)
फल पाकर इतराए, सपनों के पर फड़फड़ाए

संतकबीर नगर : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद सीबीएसई बोर्ड के इंटर का परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित हुआ। परीक्षाफल को लेकर सुबह से ही उत्साह का माहौल था। ए-वन ग्रेड हासिल कर 10 सीजीपीए (क्यूमलेटिव ग्रेड प्वाइंट एवरेज) से सफलता अर्जित कर अधिकांश बच्चों ने विद्यालय व परिवार का नाम रोशन किया।

जनपद के ब्लू¨मग बड्स एकडेमी, सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी, जवाहर नवोदय विद्यालय हरिहरपुर के छात्र-छात्राओं का दबदबा कायम रहा। शहर के सूर्या एकेडमी में 92 बच्चों ने 10 सीजीपीएए से सफलता अर्जित की। ब्लू¨मग बड्स में 592 में 200, जवाहर नवोदय में 40 में 12 तथा ड्रीम इंडिया में 11 में छह ने 10 सीजीपीए से सफलता पाई।

ब्लू¨मग बड्स के सौम्या त्रिपाठी, आयुष प्रताप ¨सह, तृप्ति कसौधन, कृष्णा, अभय राय, साक्षी राय,यशस्वी ¨सह, जागृति पाठक, अन्नया ¨सह, शुभम अग्रहरि, शुभारंजन, त्रयम्बक ¨सह, कृष्णा, अभय राय, संघपाल, अपूर्व राय, शक्ति यादव, सिद्धनाथ, सत्यसेन पांडेय, शुभम अग्रहरि ने 10 सीजीपीए से सफलता अर्जित किया। सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी खलीलाबाद के आनंद कुमार यादव, रोशू गुप्ता, किरन यादव, कविता तिवारी, मुसरत जहां, उत्कर्ष पांडेय, आयुष गुप्ता,पुनीत प्रकाश तिवारी, रविप्रकाश चौरसिया, गौशिया रहमान, सत्येंद्र यादव, अम्बर चतुर्वेदी, राघवेंद्र उपाध्याय, सौरभ ¨सह, श्वेता चतुर्वेदी, शोएब खान, रितेश श्रीवास्तव, पंकज विश्वकर्मा, शालू यादव, अर्पिता राय, अर्पिता राय ने टेन सीजीपीए से शानदार सफलता हासिल कर मान बढ़ाया। इसके साथ ही रिया त्रिपाठी, आयुष व विकास ने नाम रोशन किया। सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में परिणाम से अवगत कराने की व्यवस्था की गई थी। पचहत्तर फीसद से अधिक बच्चों ने शानदार सफलता हासिल किया। प्रबंधक डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी व प्रबंध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने बच्चों को मिठाई खिलाई। प्रधानाचार्य सुप्रिया बनर्जी व उप प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने बताया कि 92 बच्चों ने टेन सीजीपीए हासिल किया। ब्लू¨मग बड्स एकेडमी खलीलाबाद में श्रेष्ठ अंक पाने वाले छात्रों को प्रबंध निर्देशिका पुष्पा चतुर्वेदी ने मिठाई खिलाई। प्रधानाचार्य अजय भारद्वाज व उप प्रधानाचार्य डीसी पांडेय ने बताया कि 592 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। 180 बच्चों ने 10 सीजीपीए 90 फीसद अधिक अंक हासिल करके नाम रोशन किया।

chat bot
आपका साथी