डीएम के कड़े तेवर का दिखने लगा असर

संतकबीर नगर: इंटीग्रेटेड ग्रिवेंस रिड्रेसल सिस्टम(आइजीआरएस) के लंबित मामलों पर डीएम डा. सरोज कुमार

By Edited By: Publish:Wed, 25 May 2016 10:47 PM (IST) Updated:Wed, 25 May 2016 10:47 PM (IST)
डीएम के कड़े तेवर का दिखने लगा असर

संतकबीर नगर: इंटीग्रेटेड ग्रिवेंस रिड्रेसल सिस्टम(आइजीआरएस) के लंबित मामलों पर डीएम डा. सरोज कुमार के कड़े तेवर अख्तियार कर लेने का असर साफ दिख रहा है। डीएसओ, एक्सइएन जल निगम, एक्सइएन पीडब्ल्यूडी सहित अन्य अधिकारियों को लंबित मामलों के अतिशीघ्र निस्तारण न होने पर कार्रवाई की चेतावनी से विभिन्न विभागों में खलबली मची हुई है। डीएम व ई-डिस्ट्रीक्ट मैनेजर शिशिर श्रीवास्तव द्वारा नियमित रुप से इसकी समीक्षा हो रही है। अधिकारी निस्तारण आख्या व अन्य कागजात के साथ ई-गर्वनेंस कक्ष में पहुंच कर अपने-अपने मामलों की प्रगति से वाकिफ करा रहे हैं। इसके कारण तहसील दिवस, डीएम के जनता दर्शन, मुख्यमंत्री संदर्भ, आनलाइन प्राप्त मामलों के निस्तारण में अब तेजी आ गई है। 25 जनवरी से जिले में लागू हुई आइजीआरएस से जहां फरियादियों को अपनी शिकायत मोबाइल अथवा सहज सेवा केंद्र, कम्प्यूटर सेंटर, साइबर कैफे आदि से करने की सुविधा मिल गई है वहीं अधिकारियों की इससे और मुश्किल बढ़ गई हैं।आनलाइन के जरिए शिकायतों के आने से शिकायतों की संख्या में पहले की तुलना में काफी इजाफा हो गया है। शासन स्तर पर इसकी समीक्षा होने के कारण अधिकारियों की दिक्कतें पहले की तुलना में काफी बढ़ गई हैं। आइजीआरएस के लंबित मामलों पर पहले 24 मई को वीडियोकांफ्रे¨सग(वीसी) होने वाली थी। इसके बाद तिथि बदल कर 25 मई की शाम 04:00 बजे तय की गई। अधिकारी इस दिन कलेक्ट्रेट के एनआइसी में वीसी के लिए जुटे तभी अचानक मुख्यमंत्री कार्यालय से वीसी के स्थगित कर दिए जाने का फैक्स आ गया। इस पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

chat bot
आपका साथी