1405 अपात्रों ने निरस्त करवाया राशन कार्ड

कार्रवाई की आशंका से खुद राशन कार्ड निरस्त करवा रहे लोग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 May 2022 11:39 PM (IST) Updated:Fri, 20 May 2022 11:39 PM (IST)
1405 अपात्रों ने निरस्त करवाया राशन कार्ड
1405 अपात्रों ने निरस्त करवाया राशन कार्ड

संतकबीर नगर: अपात्र होने के बाद भी लंबे समय से सरकारी राशन की उठान करने वाले लोगों में शासन के निर्देश पर खलबली मच गई है। पहले जहां राशन कार्ड बनवाने के लिए भीड़ जमा रहती थी तो वहीं अब इसे निरस्त करवाने के लिए अपात्रों की लंबी कतार लग रही है। जनपद में अब तक 1405 लोगों ने अपना राशन कार्ड निरस्त करवाया है।

राशन कार्ड को लेकर प्रदेश सरकार ने सख्ती करते हुए मानक तय कर दिया है। आयकर दाता, चार पहिया वाहन धारक, ट्रैक्टर व हार्वेस्टर धारक, सेवारत कर्मचारी, बंदूक के लाइसेंस धारक, नगरीय क्षेत्र में 100 गज का प्लाट या मकान वालों समेत तय मानकों के विपरीत राशन कार्ड बनवाकर लाभ लेने वालों को राशन कार्ड निरस्त करवाने का मौका दिया गया है। ऐसे लोग राशन कार्ड स्वयं निरस्त नहीं करवाते हैं तो इन लोगों से 32 रुपये की किग्रा की दर से चावल व 24 रुपये की दर से गेहूं की वसूली की जाएगी। इसे लेकर अपात्रों में खलबली मच गई है। यहां इतने ने निरस्त करवाया राशन कार्ड

नगर पालिका खलीलाबाद व नगर पंचायत मगहर में 115,

नगर पंचायत हरिहरपुर में चार, नगर पंचायत मेहदावल में 11, बघौली ब्लाक में 63, खलीलाबाद में 300, सेमरियावां में 217, नाथनगर में 160, पौली में 120, हैंसर बाजार में 188, मेंहदावल 104, बेलहर कला में 35, सांथा में 88 राशन कार्ड निरस्त हुआ है। मई माह के अंत तक जो अपात्र हैं वह अपना राशन कार्ड स्वयं निरस्त करा दें। समय सीमा समाप्त होने के बाद टीम द्वारा जांच करवाई जाएगी। ऐसे में अपात्रों से गेहूं व चावल के धन की वसूली की जाएगी।

राजीव शुक्ल, जिलापूर्ति अधिकारी - कार्रवाई की आशंका से खुद राशन कार्ड निरस्त करवा रहे लोग

- शासन के कड़े रुख को लेकर गांवों में मची है खलबली

chat bot
आपका साथी