रैली में सब पढ़ें, सब बढ़ें की रही गूंज

संत कबीर नगर: बघौली क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा स्कूल चलो अ

By Edited By: Publish:Sun, 29 Mar 2015 10:03 PM (IST) Updated:Sun, 29 Mar 2015 10:03 PM (IST)
रैली में सब पढ़ें, सब बढ़ें की रही गूंज

संत कबीर नगर:

बघौली क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा स्कूल चलो अभियान की रैली रविवार को निकाली गई। रैली में नारों से लिखी पट्टियां जिसमें सब पढ़ें सब बढ़ें, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सर्व शिक्षा का एलान, पढ़े लिखें सब बनें महान आदि के नारों से जनता को जागरुक करने का बच्चों ने प्रयास किया। रैली विद्यालय परिसर से निकलकर पचेठी, खुटवां, मलिकजोत, गौरा, भैंसठ आदि गांवों का भ्रमण करते हुए विद्यालय लौट आई। रैली को संबोधित करते पूर्व माध्यमिक विद्यालय संघ के ब्लाक संयोजक सुरेन्द्र कुमार पाठक ने कहा कि सरकार के नये सत्र को इस बार जुलाई के बजाय एक अप्रैल से प्रारंभ किया गया है। 6 से 14 वर्ष के सभी बच्चों को शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत अनिवार्य एवं निश्शुल्क शिक्षा देना सरकार शासन, विद्यालय, अध्यापक तथा अभिभावकों का दायित्व है। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि मो इशहाक, प्रधानाचार्य अब्दुल रहीम, कृष्णकुमार, निर्मला पटेल, विमला देवीश रसोइयां मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी