जांच की जद में जिले के 12 सौ शिक्षक

बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत जिले के सभी नौ ब्लाक में तैनात शिक्षकों के अभिलेखों की जांच चल रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Jun 2020 11:17 PM (IST) Updated:Mon, 22 Jun 2020 11:17 PM (IST)
जांच की जद में जिले के 12 सौ शिक्षक
जांच की जद में जिले के 12 सौ शिक्षक

संत कबीरनगर : बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत जिले के सभी नौ ब्लाक में तैनात शिक्षकों के अभिलेखों की जांच चल रही है। परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 2010 के बाद नियुक्त हुए शिक्षकों की अभिलेखों का सत्यापन होगा। इस अवधि में करीब 1327 शिक्षकों की भर्ती हुई। वर्तमान में लगभग 12 सौ शिक्षक जांच की जद में आएंगे। अपर जिलाधिकारी (एडीएम) संजय कुमार पांडेय की अध्यक्षता में गठित जांच टीम में अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव और बीएसए डा. सत्येंद्र कुमार सिंह शामिल हैं।

पूर्व में भी खंगाली गई थी फाइलें

जिले में तैनात शिक्षकों की पूर्व में जांच हुई थी। जुलाई 2018 में तत्कालीन एडीएम,एएसपी व सहायक शिक्षा निदेशक ने परिषदीय विद्यालयों में 2010 के बाद हुए शिक्षकों जांच की थी। अनेक शिक्षकों के अभिलेख नहीं मिले थे। फर्जीवाड़ा पकड़ में आने के पहले ही जांच अचानक बंद हो गई थी। इस समय नियुक्त इतने शिक्षक

बीते 10 वर्षों में 72 हजार शिक्षक भर्ती में जिले में 725 शिक्षक नियुक्त हुए। 29 हजार विज्ञान गणित भर्ती में 228 शिक्षक, चार हजार उर्दू भर्ती में 34 शिक्षक, 15 हजार शिक्षक भर्ती में 100 शिक्षक, 3500 उर्दू भर्ती में 25 शिक्षक, और 15 हजार बीटीसी शिक्षक भर्ती में 100, 16000 शिक्षक भर्ती में 115 शिक्षक, 68500 में 248 शिक्षकों की नियुक्ति हुई है। शिक्षकों के अभिलेखों की जांच युद्ध स्तर पर हो रही है। कुछ शिक्षकों के पैन कार्ड में त्रुटि के कारण संशोधन की सूचना है। इसे लेकर भी संबंधित से स्पष्टीकरण लिया जा रहा है।

डा. सत्येंद्र कुमार सिंह, बीएसए, संत कबीरनगर

chat bot
आपका साथी