सार्वजनिक रास्ता अवरुद्ध करने को लेकर हंगामा

संत कबीर नगर : तहसील क्षेत्र के रजनौली में ग्राम समाज की जमीन से होकर जा रहे सार्वजनिक रास्ते को गां

By Edited By: Publish:Sat, 20 Dec 2014 11:10 PM (IST) Updated:Sat, 20 Dec 2014 11:10 PM (IST)
सार्वजनिक रास्ता अवरुद्ध करने को लेकर हंगामा

संत कबीर नगर : तहसील क्षेत्र के रजनौली में ग्राम समाज की जमीन से होकर जा रहे सार्वजनिक रास्ते को गांव के कुछ लोगों द्वारा जबरिया कब्जा कर रोका जा रहा है। इससे लोहिया आवास पाए गरीबों का सामान उनके घर तक नहीं पहुंच पा रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों ने कई बार तहसील पर प्रार्थना पत्र दे कर रास्ते को खुलवाने की मांग किया लेकिन रास्ता न खुलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रधान की अगुवाई शनिवार को तहसील परिसर में हंगामा किया तथा तहसीलदार को प्रार्थना पत्र देकर अविलंब कार्रवाई करने की मांग किया।

तहसीलदार को दिए गए प्रार्थना पत्र में ग्राम प्रधान राम मिलन सहित राम अचल, संतोष, सोमई, जितेंद्र,संजय, अनिल, रामकांत, सुनील, दुखी, छोटई, सुरेश, राम भवन, जो¨गदर, सुधारकर सहित दर्जन भर से अधिक ग्रामीणों ने लिखा है कि रजनौली गांव को लोहिया समग्र गांव के रूप में चयनित किया गया है। इसी क्रम में गांव के विकास करने के लिए गरीबों को लोहिया आवास का आवंटन किया गया है जिसके भवन निर्माण की सामग्री ले जाने का एक मात्र रास्ता है लेकिन इस रास्ते को गांव के कुछ लोगो द्वारा अवरुद्ध किया जा रहा है जिसके चलते गरीबों के भवन निर्माण का सामान उनके घर तक नहीं पहुंच पा रहा है और उनका काम पूरा होने में देरी हो रही है। समस्या के निदान के लिए गरीबों ने प्रधान के साथ आ कर कई बार रास्ते से अतिक्रमण हटवानें की मांग किया लेकिन कार्रवाई न होने के कारण शनिवार को तहसील परिसर में हंगामा कर अविलंब रास्ते को खुलवाने की मांग किया।

chat bot
आपका साथी