टूटी पुलिया से कठिन हुआ आवागमन

संत कबीर नगर: मेंहदावल बढ़या मार्ग पर स्थित ग्राम पिड़ारी कला में किसानों को खेतों तक जाने के लिए बन

By Edited By: Publish:Thu, 18 Dec 2014 11:33 PM (IST) Updated:Thu, 18 Dec 2014 11:33 PM (IST)
टूटी पुलिया से कठिन हुआ आवागमन

संत कबीर नगर: मेंहदावल बढ़या मार्ग पर स्थित ग्राम पिड़ारी कला में किसानों को खेतों तक जाने के लिए बनाई गई पुलिया की छत टूट जाने से आवागमन के लिए समस्या हो रही है। रास्ता बंद हो जाने से लोग अपने ट्रैक्टर आदि बगल के खेतों से लेकर जाते हैं, जिससे फसल का भी नुकसान हो रहा है। क्षेत्रीय निवासियों ने पुलिया का निर्माण करवाने की मांग की है।

क्षेत्र पंचायत द्वारा ग्राम पिड़ारी कला में किसानों की मांग पर दो वर्ष पहले पुलिया का निर्माण कार्य करवाया गया था। बनने के बाद से ही एक वर्ष के अंदर उक्त पुलिया की छत बीच में ही टूटकर गिर गई जिससे इससे होकर ट्रैक्टर आदि नहीं गुजर पा रहे हैं। लगभग सात माह से पुलिया क्षतिग्रस्त होकर पड़ी है और इसकी मरम्मत कराना तो दूर यहां खतरे का संकेतक तक नहीं लगवाया जा सका है। अब खेती के लिए किसान टैक्टर और पंपसेट आदि लेकर बगल के खेतों से होकर गुजर रहे हैं, जिससे आसपास के किसानों का नुकसान हा रहा है। किसान प्रियनाथ मिश्र, अच्छे लाल, देवानंद, अशोक कुमार, जय प्रकाश, पंकज कुमार, दुर्गेश, शिवबिहारी, आत्मा प्रसाद आदि ने कहा कि पुलिया का निर्माण कार्य चलने के दौरान ही गुणवत्ता की कमी को लेकर आपत्ति किया गया था परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई थी। नतीजा रहा कि एक वर्ष के अंदर ही पुलिया की छत टूटकर बीच से ही गिर गई। इसके बाद से ही इसकी मरंमत भी नहीं करवाया गया जिससे खेतों तक जाने के लिए समस्या झेलनी पड़ रही है। सभी ने पुलिया के छत की मरम्मत करवाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी