सांथा-लोहरसन मार्ग पर बने गड्ढे पर नजर नहीं

संत कबीर नगर: सांथा के गनवरिया चौराहे से लोहरसन की तरफ जाने वाले मार्ग पर दो सप्ताह से खतरनाक गड्

By Edited By: Publish:Tue, 16 Dec 2014 10:34 PM (IST) Updated:Tue, 16 Dec 2014 10:34 PM (IST)
सांथा-लोहरसन मार्ग पर बने गड्ढे पर नजर नहीं

संत कबीर नगर:

सांथा के गनवरिया चौराहे से लोहरसन की तरफ जाने वाले मार्ग पर दो सप्ताह से खतरनाक गड्ढा बना हुआ है। आए दिन रात्रि मे लोग गिरकर यहां चुटहिल हो रहे हैं, परंतु अभी तक इसे भरवाने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया गया है। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने इसे अविलंब भरवाकर ठीक कराने के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजा।

डीएम को भेजे गए पत्र में सांथा निवासी मो. अयूब, विनोद कुमार अग्रहरी, नजर मोहंमद, विनीत श्रीवास्तव, संतोष कुमार, रमेश गुप्ता, पवन गुप्ता, इनामुल्लाह, रामचंद्र, परदेशी, कमरुद्दीन, अकबर अली आदि ने लिखा है कि लोहरसन समेत दर्जन भर गांवों के लोगों को जाने वाली एक मात्र सड़क पर दो सप्ताह के पूर्व ह्यूमपाइप धंस जाने से सड़क पर गड्ढा बन गया है। दिन में तो लोग इसे दिखाई पड़ने से बचकर निकल जाते हैं पर रात्रि में दो पहिया सवार गिरकर चुटहिल हो रहे हैं। पोखरे में जलभराव के लिए हयूम पाइप डाला गया था जो टूट जाने से खतरनाक हो गया है। लोक निर्माण विभाग की सड़क होने के बाद भी इसे भरवाना तो दूर अभी तक खतरे का संकेतक तक नहीं लगाया जा सका है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से सड़क पर बने गड्ढे को भरवाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी