न्यायमूर्ति ने कबीर समाधि-मजार पर चढ़ाई चादर

संत कबीर नगर : इलाहाबाद हाईकोर्ट के लखनऊ खंडपीठ के न्यायमूर्ति ने शनिवार को परिवार संग कबीर समाधि

By Edited By: Publish:Sat, 22 Nov 2014 10:48 PM (IST) Updated:Sat, 22 Nov 2014 10:48 PM (IST)
न्यायमूर्ति ने कबीर समाधि-मजार पर चढ़ाई चादर

संत कबीर नगर :

इलाहाबाद हाईकोर्ट के लखनऊ खंडपीठ के न्यायमूर्ति ने शनिवार को परिवार संग कबीर समाधि स्थल और मजार के दर्शन किया। दर्शनोपरांत उन्होंने कबीर मजार व समाधि पर चादर चढ़ाकर कबीर चौरा मठ के महंत विचार दास से कबीर साहब के विचारों पर चर्चा की।

इलाहाबाद हाईकोर्ट के लखनऊ खंडपीठ के न्यायमूर्ति विष्णुचंद गुप्ता परिवार संग मगहर कबीर चौरा पहुंचे जहां उन्होने पहले समाधि स्थल और मजार का दर्शन कर चादर चढाया। मौजूद संतों से कबीर साहब से जुडी पौराणिक धरोहरों के बारे में जानकारी लिया। महंत विचार दास से बात करते हुए उन्होने कहा कि आज पूरे विश्व में आपसी भाईचारे और शांति कायम करने की बात की जाती है, जबकि कबीर साहब ने अपनी बातों में आपसी भाईचारे और प्रेम का ही उल्लेख किया है। अगर आप और हम उनकी बातों पर अमल करें तो सारे विश्व में अमन और शांति कायम रहेगीा इस अवसर पर महंत विचार दास, पूर्व न्यायाधीश श्याम लाल, सीजेएम बीके जाटव, सिविल जज जूनियर डिवीजन, आशुतोष, सीओ अर¨वद कुमार वर्मा, कोतवाली निरीक्षक ब्रजेश यादव, चौकी इंचार्ज असलम खां, वेद प्रकाश चौबे, राम शंकर यादव, डा. हरिशरण शास्त्री, विजय तिवारी, अर¨वद दास, केशव दास के अलावा तमाम संत मौजूद रहे।

----

chat bot
आपका साथी