शिक्षा मित्रों ने सीखा अध्यापन के गुर

By Edited By: Publish:Thu, 04 Sep 2014 11:14 PM (IST) Updated:Thu, 04 Sep 2014 11:14 PM (IST)
शिक्षा मित्रों ने सीखा अध्यापन के गुर

जागरण संवाददाता, संत कबीर नगर :

बीआरसी हैंसर पर गुरुवार को स्नातक शिक्षा मित्रों का दो दिवसीय दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से बीटीसी प्रशिक्षण शुरू हुआ। प्रशिक्षण के पहले दिन प्रशिक्षकों ने विभिन्न प्रकार की जानकारियां उपलब्ध कराने के साथ अध्यापन के गुर सिखाए।

प्रशिक्षण में मौजूद 109 शिक्षा मित्रों को प्रशिक्षकों ने प्रार्थना, आह्वान गीत, समाचार, वाचन, सद्वाक्य, व्यायाम, शिक्षण कौशल, पाठ्य क्रम की रूप रेखा, पाठ्य योजना आदि की जानकारी दी। इसके अलावा इंटर्न शिप के अंतर्गत प्रोजेक्ट कार्य तथा सैद्धांतिक प्रश्न पत्र के संबंध में चर्चा की गई। प्रशिक्षक ने कहा कि शिक्षक को छात्रों के स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए व्यायाम के प्रति जागरूक करने के साथ ही बोल चाल की भाषा पर भी गौर करने की जरूरत है। बच्चों को समाचारों की महत्ता पर भी ध्यान दिलाने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर प्रशिक्षक खंड शिक्षा अधिकारी श्याम सुंदर पटेल, ओम प्रकाश यादव, राम जीत यादव, राम कवल यादव, गनेश प्रसाद प्रशिक्षु अजय कुमार यादव, परमहंस, प्रियंका, अनिता, चंद्रेश, विनय यादव, आरती, रेनू पांडेय, सविता, संजय कुमार, राजेश प्रीती, सुनील कुमार, राम रक्षा, सरस्वती, दुर्गा प्रसाद, वीरेंद्र, शशि कला, रमेश गिरजेश, अमरजीत, दुर्गावती, प्रमिला, वंदना, किरन, लवलेश देवी, रत्‍‌नावली, प्रतिमा, रंजीता, पूनम, सुमन, सायराबानो, ऊषा यादव, सुनीता, पुष्पा, पूर्णीमा, नंदनी, रागिनी, सुमित्रा, सदानंद, गीता सिंह, जनक दुलारी, रंजीता, जगदीश, राम शब्द आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी