तकनीकी प्रशिक्षण के लिए परीक्षा में दिखा उत्साह

By Edited By: Publish:Sun, 24 Aug 2014 10:03 PM (IST) Updated:Sun, 24 Aug 2014 10:03 PM (IST)
तकनीकी प्रशिक्षण के लिए  परीक्षा में दिखा उत्साह

संत कबीर नगर : हीरालाल राम निवास इंटर कालेज खलीलाबाद में रविवार को तकनीकी प्रशिक्षण के लिए प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया। राज्य स्तर संयुक्त परीक्षा में कुल 300 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। सफल विद्यार्थियों को निश्शुल्क तकनीकी प्रशिक्षण देकर आइएसओ प्रमाणित प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

टेक्निकल इंस्टीच्यूट संस्था की शहर स्थिति शाखा की देखरेख में हीरालाल रामनिवास इंटर कालेज में साढ़े दस बजे से बारह बजे तक परीक्षा हुई। शाखा प्रभारी रतन लाल अग्रहरि ने बताया कि परीक्षा में 300 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। संस्था की राज्य स्तर पर चयन में सफल प्रतिभागी को निश्शुल्क तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।

परीक्षा में शालिनी श्रीवास्तव, शांति, दीपिका, योगेंद्र सिंह, सत्यप्रकाश यादव, दिवाकर राय, आलोक, देवेंद्र यादव, सोनू, राजकुमार ने सहयोग दिया।

chat bot
आपका साथी