बम-बम भोले के जयकारों से गूंजा शहर

चन्दौसी श्रावण मास के दूसरे सोमवार को कोरोना वायरस महामारी व बंदी के बाद भी श्रद्धालुओं ने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 12:11 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 12:11 AM (IST)
बम-बम भोले के जयकारों से गूंजा शहर
बम-बम भोले के जयकारों से गूंजा शहर

चन्दौसी: श्रावण मास के दूसरे सोमवार को कोरोना वायरस महामारी व बंदी के बाद भी श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंचकर भोले की पूजा अर्चना की। शिव मंदिरों के साथ पूरे शहर में चारों ओर हर-हर महादेव की गूंज सुनाई दी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व बचाव को लेकर के मंदिरों में पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस व मंदिर के पुजारियों ने मंदिर में भीड़ नहीं लगने दी और बिना मास्क के किसी को प्रवेश नहीं दिया। पांच-पांच करके ही श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया गया।

सावन के दूसरे सोमवार का व्रत करने के लिए श्रद्धालुओं ने सबसे पहले सुबह उठकर घर की साफ सफाई की और स्नान करने के बाद मुंह पर मास्क लगाकर कर पूजा की थाली व जल का लौटा लेकर पूजा अर्चना करने के लिए भोर से ही शिव मंदिरों में पहुंच गए। मंदिर के अंदर पुलिस व पुजारी ने एक बार में केवल पांच लोगों को ही मंदिर में प्रवेश दिया। बाकी लोगों को मंदिरों के बाहर शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए रोक दिया। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव के मंत्रों का जाप करते हुए भगवान शिव का दूध व जल से अभिषेक किया। भोलेनाथ को कनेर, पान, सुपारी, बेलपत्र, भांग, धतूरा और शहद अर्पित करके पूजा अर्चना की। नगर के शिव मंदिरों में भोर से दोपहर तक श्रद्धालु पूजा अर्चना को लेकर नजर आए और भक्तों ने शारीरिक दूरी के साथ मुंह पर मास्क लगाकर नियमों का पूरी तरह से पालन किया। उधर थाना कुढ़फतेहगढ़ क्षेत्र के गांव बेरनी स्थिति एतिहासिक प्राचीन शिवमंदिर पर भक्तों ने जलाभिषेक किया। सभी शिव मंदिरों में कोरोना महामारी से सुरक्षा व बचाव को लेकर कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस कर्मी मुस्तैदी से तैनात रहे और कोतवाली प्रभारी धर्मपाल सिंह पुलिस टीम के साथ मंदिरों का भ्रमण करके लोगों को नियमों का पालन करने की हिदायत देते रहे।

chat bot
आपका साथी