पुलिस स्मृति दिवस पर एसपी ने शहीदों को सलामी देकर दी श्रद्धांजलि

बहजोई (सम्भल) विभिन्न क्षेत्रों में कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की याद में आयोजित किए जाने वाले पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 12:21 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 12:21 AM (IST)
पुलिस स्मृति दिवस पर एसपी ने शहीदों को सलामी देकर दी श्रद्धांजलि
पुलिस स्मृति दिवस पर एसपी ने शहीदों को सलामी देकर दी श्रद्धांजलि

बहजोई (सम्भल) : विभिन्न क्षेत्रों में कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की याद में आयोजित किए जाने वाले पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी वीरगाथा को याद करते हुए पुलिस कर्मियों को भी कर्तव्य पथ पर निष्ठावान रहने के लिए प्रेरित किया।

बहजोई स्थित पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद शहीदों को नमन करते हुए शहीद स्मारक स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान उन्होंने इस वर्ष अपनी जान न्योछावर करने वाले उत्तर प्रदेश के पुलिस कर्मियों को याद किया। उन्होंने कहा कि डीएसपी देवेंद्र मिश्र, अनूप कुमार सिंह, उप निरीक्षक महेश कुमार यादव, उप निरीक्षक नेबो लाल, मुख्य आरक्षी जितेन कुमार मौर्य, आरक्षी जितेंद्र पाल, सुल्तान सिंह, राहुल कुमार एवं आरक्षी बबलू कुमार सम्मिलित कर्तव्य पालन के दौरान बलिदान करने वाले इन वीरों के पराक्रम से संपूर्ण उत्तर प्रदेश पुलिस गौरवान्वित है। यूपी पुलिस परिवार इनके के लिए सदैव ऋणी रहेगा। इनका बलिदान राष्ट्र के प्रति सच्ची भक्ति के साथ-साथ अपने कर्तव्यों के प्रति पूर्ण समर्पण का उदाहरण है। साथ ही उनके परिवार को विश्वास दिलाते हैं कि उत्तर प्रदेश पुलिस उनके साथ है। एसपी ने 21 अक्टूबर को चीनी सैनिकों के द्वारा पुलिसकर्मियों पर हमला में उनकी शहादत को याद किया। इस अवसर पर एसपी आलोक कुमार जायसवाल, सीओ केके सरोज, प्रतिसार निरीक्षक सतीश चंद्र और पीआरओ कर्मपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी