फर्जी प्रपत्र बनाने बनाने वाला दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार

असमोली असमोली थाना क्षेत्र में फर्जी प्रपत्र बनाने के मामले में वांछित दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने पकड़ लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 May 2020 07:53 PM (IST) Updated:Sat, 30 May 2020 07:53 PM (IST)
फर्जी प्रपत्र बनाने बनाने वाला दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार
फर्जी प्रपत्र बनाने बनाने वाला दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार

असमोली: असमोली थाना क्षेत्र में फर्जी प्रपत्र बनाने के मामले में वांछित दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने पकड़ लिया। थाना पुलिस के मुताबिक एक साल पहले क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा फर्जी आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र बनाए जाने की जानकारी राजस्व विभाग को मिली थी। इस पर राजस्व विभाग की ओर से तत्कालीन राजस्व निरीक्षक मगफूर अहमद ने मामले की जांच की तो क्षेत्र के गांव मंसूरपुर माफी में स्थित एक जनसेवा केंद्र संचालक को इस फर्जी दस्तावेज बनाने का आरोपी मानते हुए दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी थी। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने करीब दो माह पहले मुकदमे में वांछित उस्मान को पकड़ ललिया था। जबकि वांछित दूसरे आरोपी मुजीब को शनिवार को पकड़ लिया। थाना प्रभारी रणवीर सिंह ने बताया कि एक वर्ष पहले राजस्व निरीक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें दूसरे वांछित आरोपी को पकड़ लिया गया।

chat bot
आपका साथी