अब प्रत्येक गांव में ग्रामीणों की होगी थर्मल स्क्रीनिग

चन्दौसी अब थर्मल स्क्रीनिग कराने के लिए ग्रामीणों को शहर में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्यो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 11:58 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 11:58 PM (IST)
अब प्रत्येक गांव में ग्रामीणों की होगी थर्मल स्क्रीनिग
अब प्रत्येक गांव में ग्रामीणों की होगी थर्मल स्क्रीनिग

चन्दौसी: अब थर्मल स्क्रीनिग कराने के लिए ग्रामीणों को शहर में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि अब ग्राम प्रधानों को थर्मल स्क्रीनिग करने की मशीन दे दी गई है। अगर किसी में कोरोना के लक्षण पाए जाते है तो उसकी जानकारी ग्राम प्रधान तत्काल स्वास्थ्य विभाग को देगा और उसका जांच के लिए सैंपल भेजा जाएगा। उप निदेशक पंचायत ने भुलावई गांव में लोगों की थर्मल स्क्रीनिग की। डीपीआरओ जाहिद हुसैन ने बताया कि ग्राम पंचायतों को मशीने दे दी गई है।

-----

हॉटस्पॉट एरिया सैनिटाइज

चन्दौसी: आधे से अधिक शहर हॉटस्पॉट बना हुआ है। इन्हें लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है। रविवार को दर्जन भर स्थानों को सैनिटाइज किया गया। हर दिन कोरोना संक्रमित निकल रहे हैं। इसलिए शहर में हॉटस्पॉट की भी वृद्धि हो रही है। इन्हें सील कर सैनिटाइज किया जा रहा है। रविवार को नगरपालिका ने सीता रोड, शनिदेव मंदिर, श्मशान भूमि, सीता आश्रम पुलिस चौकी तथा फायर बिग्रेड ने तहसील परिसर, कचहरी परिसर, आवास विकास, स्टेशन रोड, सम्भल गेट, शक्तिनगर आदि को सैनिटाइज किया। नगरपालिका की ओर से अधिशासी अधिकारी राजकुमार,जेई केके अग्रवाल तथा फायर बिग्रेड के प्रताप सिंह और खुशनूर हुसैन आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी