न गले मिले न हाथ मिलाया दूर से कहा ईद मुबारक

सिरसी जासं लोगों ने ईदुल फितर की नमाज घरों पर ही शारीरिक दूरी का पालन करते हुए

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 11:27 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 05:58 AM (IST)
न गले मिले न हाथ मिलाया दूर से कहा ईद मुबारक
न गले मिले न हाथ मिलाया दूर से कहा ईद मुबारक

सिरसी, जासं: लोगों ने ईदुल फितर की नमाज घरों पर ही शारीरिक दूरी का पालन करते हुए अदा की। नमाज के बाद अपने रब की बारगाह में दुआ के लिये हाथ उठाकर देश-दुनियां से कोरोना से निजात की इल्तिजा की। सबने दूर से ही मुस्कराकर एक दूसरे से कहा ईद मुबारक। सोशल मीडिया पर तो आधी रात से ही ईद की मुबारकबाद का सिलसिला शुरू हो गया था। ईद की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन सवेरे से ही अलर्ट था। मस्जिदों में शासन की गाइडलाइन के अनुसार चार से पांच लोगों ने ईदुल फितर की नमाज शारीरिक दूरी का पालन करते हुए अदा की, उलेमा ने ऑनलाइन तकरीरों में कुरान और हदीस पर अमल करने का आह्वान करते हुए कहा कि रमजान मुबारक में इबादतें करके हमने जो सवाब हासिल किया है। उसे कायम रखें और गुनाहों से बचते रहें।

chat bot
आपका साथी