ईविन एप से हो रही वैक्सीन की निगरानी

बहजोई जिले में कोविड-19 वैक्सीन की सुरक्षा को एक तरफ तो पुलिस कर्मी मुस्तैद हैं। वहीं दू

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 11:45 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 11:45 PM (IST)
ईविन एप से हो रही वैक्सीन की निगरानी
ईविन एप से हो रही वैक्सीन की निगरानी

बहजोई: जिले में कोविड-19 वैक्सीन की सुरक्षा को एक तरफ तो पुलिस कर्मी मुस्तैद हैं। वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग भी तकनीकी तौर पर पूरी तरह से अलर्ट है। ईविन तकनीक के जरिए वैक्सीन के तापमान पर नजर रखी जा रही है। यह तकनीक लाभार्थी तक उच्च गुणवत्ता वाली वैक्सीन पहुंचाने में मददगार साबित हो रही है।

हर एक वैक्सीन को कोल्ड चेन में निर्धारित तापमान पर रखा जाता है। वरना उसके खराब होने की आशंका बनी रहती है। कोविड वैक्सीन को लेकर भी ऐसी ही आशंकाएं थी, लेकिन यहां ई विन तकनीक (इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क) के जरिए वैक्सीन कोल्ड चेन की पहले से ही निगरानी की जा रही है। इसमें जिला स्तरीय कोविड वैक्सीन कोल्ड चेन कक्ष से लेकर जिला अस्पताल, सभी सीएचसी आदि शामिल हैं। सभी जगह वैक्सीन का तापमान ऑनलाइन रहता है। तापमान अगर असामान्य होता है तो जिला स्तर से लेकर दिल्ली, लखनऊ बैठे अधिकारियों को तत्काल पता चल जाता है। इसका बड़ा फायदा यह होता है कि समय रहते तापमान को दुरुस्त कर लिया जाता है। ईविन मोबाइल एप ऐसे करता काम

ईविन मोबाइल एप भारत सरकार ने यूएनडीपी (संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम) के तकनीकी सहयोग से विकसित किया है। इसके तहत सिम और मेमोरी कार्ड युक्त टेम्प्रेचर लॉगर वैक्सीन के फ्रिज में लगाया जाता है। लॉगर का पहला सेंसर फ्रिज में और दूसरा कमरे में लटका रहता है। फ्रिज का तापमान निर्धारित सीमा 2-8 डिग्री से कम या ज्यादा होने पर कोल्ड चेन हैंडलर, चिकित्सा अधीक्षक और जिला स्तर पर वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर को अलर्ट मिल जाता है। इस कारण समय रहते जेनरेटर चलाकर वैक्सीन को सुरक्षित कर लिया जाता है। इसके अलावा प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर बैठे अधिकारियों को भी तत्काल पता चल जाता है। निचले स्तर से कार्रवाई न होने पर आला अफसर अधीनस्थों को दिशा-निर्देश जारी करते हैं। इससे विभाग को नियमित टीकाकरण वैक्सीन की निगरानी करने में सुविधा रहती है। जिला स्तर पर वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर की देखरेख में इस तकनीक का क्रियान्वयन किया जा रहा है। ब्लॉक स्तर पर भी सभी कोल्ड चेन हैंडलर को प्रशिक्षित किया गया है। ईविन एप की मदद से वैक्सीन की उपलब्धता, रखरखाव, वितरण की मॉनिटरिग एक क्लिक करते ही हो जाती है। कोविड-19 टीकाकरण में इस एप से बहुत मदद मिल रही है। साथ ही महंगी वैक्सीन की सुरक्षा भी हो रही है। डॉ. अजय सक्सेना, सीएमओ सम्भल

chat bot
आपका साथी