नाबालिग भाईयों की डीएम से गुहार, शराब के नशे की लत में पिता बेच रहा जमीन

बहजोई (सम्भल) रजपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में पिता के शराब के नशे में जमीन बेचने के बाद उसके दो बेटों ने डीएम से संपत्ति बचाने की गुहार लगाई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 12:30 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 12:30 AM (IST)
नाबालिग भाईयों की डीएम से गुहार, शराब के नशे की लत में पिता बेच रहा जमीन
नाबालिग भाईयों की डीएम से गुहार, शराब के नशे की लत में पिता बेच रहा जमीन

बहजोई (सम्भल) : रजपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में पिता के शराब के नशे में जमीन बेचने के बाद उसके दो बेटों ने डीएम से संपत्ति बचाने की गुहार लगाई है।

लहरारतु के विजय सिंह व ब्रजेश पुत्र ज्ञान चरण ने डीएम से शिकायत कर गुहार लगाई है कि उनके पिता शराब के नशे की लत में रहते हैं जबकि उनकी मां का 15 वर्ष पूर्व निधन हो चुका है। उन्होंने बताया कि उनके पिता हर रोज शराब पीकर घर आते हैं और गाली-गलौच करते हैं। जितनी भी खेती की जमीन थी धीरे-धीरे सभी को बेच रहे हैं। 29 अक्टूबर को भी उन्होंने शराब के नशे में ही जमीन का बैनामा करा दिया है। परिवार के पालन पोषण के लिए जमीन नहीं होने पर दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। दोनों भाइयों ने बचपन से ही आर्थिक संकट से जूझने की बात कही है लेकिन पिता पर आर्थिक तंगी के बावजूद शराब पीने का आरोप लगाया है।

chat bot
आपका साथी