राष्ट्रीय शूटिग बॉल टूर्नामेंट में दिल्ली को हराकर मेरठ ने जीती ट्रॉफी

सम्भल तहसील क्षेत्र के गांव भदरौला में गुरुवार को राष्ट्रीय लेवल शूटिग बॉल (डे-नाईट) टूर्नामेंट का आयोजन किया जिसमें दिल्ली मेरठ सहित 50 टीमों ने प्रतिभाग किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 01:47 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 05:02 AM (IST)
राष्ट्रीय शूटिग बॉल टूर्नामेंट में दिल्ली को हराकर मेरठ ने जीती ट्रॉफी
राष्ट्रीय शूटिग बॉल टूर्नामेंट में दिल्ली को हराकर मेरठ ने जीती ट्रॉफी

सम्भल: तहसील क्षेत्र के गांव भदरौला में गुरुवार को राष्ट्रीय लेवल शूटिग बॉल (डे-नाईट) टूर्नामेंट का आयोजन किया, जिसमें दिल्ली, मेरठ सहित 50 टीमों ने प्रतिभाग किया। टूर्नामेंट के दौरान मेरठ की टीम ने दिल्ली का हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया और विजेता बनीं। टूर्नामेंट का शुभारंभ गुरुवार को सुबह 11 बजे से किया गया। जहां सबसे पहले प्रतिभाग करने वाली सभी टीमों का आपस में परिचय कराया गया, इसके बाद मैच शुरू हुआ। सभी टीमों के खिलाडि़यों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। शुक्रवार को फाइनल मैच के दौरान मेरठ की टीम विजेता रही, जिसने दिल्ली की टीम को हराकर जीत पर अपना परचम कायम किया। विजेता टीम मेरठ को शूटिग बॉल जगत के उस्ताद शफीक गुरु ने ट्रॉफी व 11 हजार तथा उपविजेता रही दिल्ली की टीम को 51 सौ रुपये और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस दौरान एसडीएम दीपेंद्र यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह के साथ अधिशसी अभियंता विजय कुमार, नायब तहसीलदार देवेंद्र मणि त्रिपाठी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कपिल चौधरी, ब्लॉक प्रमुख नरेंद सिंह, रालोद जिलाध्यक्ष अजयवीर सिंह, जिला पंचायत सदस्य हरेंद्र सिंह रिकू, भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री सोनू चाहल, अनुज, बसपा जिलाध्यक्ष संसार सिंह, जिला पंचायत सदस्य कुलदीप चाहल पिकू के साथ ही काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी