चार घरों से दो लाख की नकदी समेत चार लाख की लूट

बहजोई : क्षेत्र के गांव दूधापुर में बदमाशों ने चार घरों में लूट की वारदात को अंजाम दिया। परिजनों को

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Jun 2018 12:21 AM (IST) Updated:Sat, 09 Jun 2018 12:31 AM (IST)
चार घरों से दो लाख की नकदी समेत चार लाख की लूट
चार घरों से दो लाख की नकदी समेत चार लाख की लूट

बहजोई : क्षेत्र के गांव दूधापुर में बदमाशों ने चार घरों में लूट की वारदात को अंजाम दिया। परिजनों को गन प्वाइंट पर लेकर बदमाशों ने घरों से दो लाख की नकदी व जेवर समेत लगभग चार लाख का माल लूट लिया और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। मौके पर पहुंचे सीओ ने पीड़ित परिवारों से घटना की जानकारी ली। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

गांव निवासी करन ¨सह के अनुसार बीते गुरुवार की रात लगभग सवा 12 बजे आठ-दस बदमाश उसके घर में घुस आए, जिनके पास बंदूक, देसी रायफल व डंडे थे। बदमाशों ने घर में सो रही उसकी पत्नी केतकी व पुत्रवधू कुंती, राजबाला के अलावा पुत्री मीना को गनप्वाइंट पर लेते हुए जान से मारने की धमकी दी तथा सभी से कानों में पड़े सोने के कुंडल, घर के भीतर रखे सोने-चांदी के जेवर व 84 हजार रुपए, बर्तन लेकर फरार हो गए। इसके बाद बदमाशों ने पड़ोसी कुंवरपाल के घर में घुसकर भीतर सो रही उसकी ममेरी बहन क्रांति को जान से मारने की धमकी देते हुए कानों से सोने के कुंडल व नाक की लौंग, पीतल के बर्तन व लड़के जितेंद्र की शादी में मिला कीमती सामान, जेवर आदि लूट लिया। बदमाशों ने तीसरा निशाना रामफल के घर को बनाया। भीतर सो रहे रामफल के बेटे जितेंद्र व उसकी पत्नी बबली को असलहों से डरा धमकाकर जेवर व कीमती बर्तन के अलावा बीस ह•ार की नकदी लूट ली। इसके बाद बदमाशों ने छोटेलाल के मकान मे घुसकर 95 हजार रुपये की नकदी व जेवरात लूट लिए। इसके बाद शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए बदमाश फरार हो गए। इसके बाद पीड़ितों ने शोर मचाया और पुलिस के पास पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक वहीद खान मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल देखा। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने जंगल में कां¨बग भी की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। सीओ ओंकार ¨सह ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और प्रभारी निरीक्षक को शीघ्र बदमाशों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पीड़ितों ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।

chat bot
आपका साथी