पहले 50 किलो चांदी अब गाड़ी से मिले दो लाख की नकदी

जेएनएन सम्भल कैला देवी थाना की पुलिस ने शनिवार की शाम चेकिग के दौरान हाथरस जा रही एक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 May 2022 12:24 AM (IST) Updated:Mon, 09 May 2022 12:24 AM (IST)
पहले 50 किलो चांदी अब गाड़ी से मिले दो लाख की नकदी
पहले 50 किलो चांदी अब गाड़ी से मिले दो लाख की नकदी

जेएनएन, सम्भल : कैला देवी थाना की पुलिस ने शनिवार की शाम चेकिग के दौरान हाथरस जा रही एक कार को रोककर तलाशी ली थी। इसमें से 50 किलो चांदी बरामद हुई थी। रविवार को जब वाणिज्य कर विभाग की टीम थाने पहुंची और वाहन की तलाशी ली तो इसमें से दो लाख रुपये कैश भी बरामद हुए। इस पैसे के बारे में भी हाथरस का युवक कुछ बता नहीं सका। अब इस मामले में पुलिस ने वाणिज्य कर विभाग की जांच के बाद मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है। वाहन में मौजूद युवक हाथरस का रहने वाला है और उसका कहना है कि वह कारोबारी है और चांदी की आपूर्ति विभिन्न जगह पर करता है लेकिन पुलिस का दावा है कि इसके बिल आदि उसके पास नहीं मिले।

शनिवार की शाम कैला देवी थाना पुलिस ने चेकिग के दौरान हाथरस जनपद की नंबर प्लेट वाली कार रोकी। और इसमें से 50 किलोग्राम चांदी बरामद किया। पुलिस ने वाहन व चांदी को कब्जे में लेकरथाने आ गई। रविवार की सुबह जब वाणिज्य कर विभाग की टीम पहुंची तो यहां वाहन की तलाशी ली गई। वाहन के पिछले सीट पर छुपाकर दो लाख रुपये रखे गए थे। इस पैसे के बारे में भी पकड़ा गया युवक कोई जवाब नहीं दे सका।

हाथरस जनपद के बूढे के बाजार निवासी संदीप अग्रवाल पुत्र किशन लाल की गाड़ी से शनिवार को 50 किलोग्राम चांदी बरामद हुई जबकि रविवार को वाणिज्य कर विभाग ने 2,01,450 रुपये नकद बरामद किया। इन दोनों सम्पत्तियों की पूरी डिटेल अब वाणिज्य कर विभाग की टीम की रिपोर्ट के बाद आयकर विभाग को भेजी जाएगी।

रविद्र राठी, थाना प्रभारी, कैला देवी

chat bot
आपका साथी