शहर में 45 और गांव में सिर्फ 5 फीसद ने जमा किए बिजली बिल

चन्दौसी बेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए जरुरी है कि अधिक से अधिक उपभोक्ता बिल जमा करें लेकिन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 12:36 AM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 12:36 AM (IST)
शहर में 45 और गांव में सिर्फ 5 फीसद ने जमा किए बिजली बिल
शहर में 45 और गांव में सिर्फ 5 फीसद ने जमा किए बिजली बिल

चन्दौसी: बेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए जरुरी है कि अधिक से अधिक उपभोक्ता बिल जमा करें, लेकिन चन्दौसी डिवीजन के उपभोक्ता इसके प्रति उदासीन बने हुए हैं। शहर में मात्र 45 फीसदी तथा ग्रामीण क्षेत्र में 4.98 फीसदी उपभोक्ताओं ने बिल जमा किए हैं। इस तरह कुल सात करोड़ आठ लाख रुपये की धनराशि जमा की गई है। जबकि दस करोड़ से अधिक की धनराशि जमा होनी है।

चन्दौसी डिवीजन के उपभोक्ता चाहे वह शहर के हों अथवा देहात के बिल अदायगी के लेकर लापरवाह बने हुए है। ऐसे में बेहतर विद्युत आपूर्ति कैसे संभव हो सकती है। शहर में 40 हजार दो सौ उपभोक्ता है। नवंबर माह में इन उपभोक्ताओं को दस करोड़ छह लाख रुपये की धनराशि जमा करनी थी। जिसमें मात्र 14 हजार 793 उपभोक्ताओं ने छह करोड 67 लाख रुपये ही जमा किए हैं। इस मामले में देहात क्षेत्र की स्थिति इससे भी अधिक खराब है। देहात क्षेत्र में मात्र 4.98 फीसदी उपभोक्ताओं ने ही बिल की अदायगी की है। ग्रामीण क्षेत्र में 68 हजार 115 उपभोक्ताओं पर नवंबर माह में एक करोड़ 29 लाख के बिल की अदायगी थी। जबकि मात्र 4.98 उपभोक्ताओं ने 41 लाख रुपये जमा किए हैं। यह स्थिति तब है जबकि विद्युत विभाग लगातार बिल जमा करने के लिए उपभोक्ताओं पर दबाव बना रहा है। हालांकि इस माह में शहरी उपभोक्ताओं के पास बिल देरी से पहुंचना भी बिल की कम अदायगी का कारण माना जा रहा है।

कोट-

लगातार प्रयासों के बाद भी उपभोक्ता बिजली बिल जमा करने के लिए तैयार नहीं है। जबकि विभिन्न माध्यमों से उपभोक्ताओं को बिजली जमा करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। बेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक बिलों की अदायगी करनी चाहिए।

दिनेश कुमार शर्मा अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड चन्दौसीे

chat bot
आपका साथी