गुरु गोविन्द ¨सह का प्रकाशोत्सव श्रद्धा भाव के साथ मनाया

चन्दौसी: नगर के पथरा रोड स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार के तत्वावधान में दसवें गुरू श्री गु

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Jan 2019 11:56 PM (IST) Updated:Sun, 27 Jan 2019 11:56 PM (IST)
गुरु गोविन्द ¨सह का प्रकाशोत्सव श्रद्धा भाव के साथ मनाया
गुरु गोविन्द ¨सह का प्रकाशोत्सव श्रद्धा भाव के साथ मनाया

चन्दौसी: नगर के पथरा रोड स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार के तत्वावधान में दसवें गुरू श्री गुरू गो¨वद ¨सह का 352 वां प्रकाश पर्व कीर्तन के रूप में श्रद्धा व उत्साह से मनाया गया।

25 जनवरी को श्री अखंड पाठ रखे गए, जिसका रविवार की सुबह श्री अखंड पाठ साहिब के भोग के बाद कीर्तन दरवार सजाया गया जिसमें हुजुरी रागी भाई मान ¨सह मीत ने शबद इन्हीं की कृपा के सजे हम हैं नहीं, मौ सो गरीब करारे पड़े, वाह वाह गो¨वद ¨सह आपे गुर चेला से संगत को निहाल किया। दिल्ली से आए भाई दलजीत ¨सह ने वाहो-वाहो गोविन्द ¨सह आए गुरु चेला। प्रचारक भाई परमजीत ¨सह ने भी गुरु गोविन्द ¨सह का इतिहास सुनाकर संगत को निहाल किया। उसके बाद गुरुद्वारा के सेवादार ज्ञानी बन्ता ¨सह सभी के भले की कामना की। उसके बाद गुरू का लंगर वरताया गया। जिसमें मौजूद सेवादारों ने अपनी सेवाकर सेवा का परिचय दिया। बलबन्त ¨सह, धर्म¨सह, परवेन्दर ¨सह, प्रताप ¨सह, राजेन्द्र ¨सह, अमर ¨सह, गुजेन्द्र ¨सह, गोपी ¨सह, बालिस्टर ¨सह, जीत ¨सह, हरचरन ¨सह, तेजेन्द्र ¨सह, गुरुप्रति ¨सह, वीर¨सह आदि का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी