हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से गन्ने की फसल जली

थाना बनियाठेर क्षेत्र के गांव अकरौली निवासी रन¨सह के गांव मानकपुर में मंगलवार की सुबह खेत के ऊपर जा रही बिजली के तार में फाल्ट हो गया। फाल्ट होने के बाद तार टूट कर रन¨सह के खेत में गिर गया। तार को टूटता देखकर आस पास खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने शीघ्रता से ट्रांसफार्मर पर लगे जमफरों को हटा दिया। जमफर हटने से तारों में आ रही बिजली सप्लाई बंद हो गयी। जिससे मात्र एक वीद्या ही गन्ने की फसल जली। अगर ग्रामीण सर्तकता दिखाकर जमफरों को न हटाते तो सारी फसल जलकर खाक हो जाती। खेत स्वामी को बड़ा नुकसान होने से बच गया और एक बड़ा हादसा होने से भी टल गया। रन¨सह ने बताया खेत के ऊपर से जा रही

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 12:24 AM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 12:24 AM (IST)
हाईटेंशन लाइन का तार  टूटने से गन्ने की फसल जली
हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से गन्ने की फसल जली

चन्दौसी: हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से गन्ने की फसल में आग लग गई। ग्रामीणों ने सर्तकता दिखाते हुए ट्रांसफार्मर पर लगे जम्फर को हटा दिया। जिस पर तारों में आ रही सप्लाई बंद हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने गन्ने के खेत से आग बुझाई। हालांकि इसके बाद भी लगभग एक बीघा गन्ना जल गया। थाना बनियाठेर क्षेत्र के गांव अकरौली निवासी रन¨सह के खेत के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। मंगलवार की सुबह खेत के ऊपर जा रहे बिजली के तार में फाल्ट हो गया। फाल्ट होने के बाद तार टूट कर रन¨सह के खेत में गिर गया। तार को टूटता देखकर आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर पर लगे जम्फरों को हटा दिया। जम्फर हटने से तारों में आ रही बिजली सप्लाई बंद हो गई जिससे मात्र एक बीघा ही गन्ने की फसल जल सकी। अगर ग्रामीण सतर्कता दिखाकर जम्फरों को न हटाते तो सारी फसल जलकर खाक हो जाती।

chat bot
आपका साथी