किसानों के मुद्दों को लेकर भाकियू करेगी महापंचायत : विजेंद्र यादव

बहजोई विवादित जमीन पर प्रशासनिक कार्रवाई से गुस्साए भाकियू पदाधिकारियों के द्वारा धनारी म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 12:19 AM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 12:19 AM (IST)
किसानों के मुद्दों को लेकर भाकियू करेगी महापंचायत : विजेंद्र यादव
किसानों के मुद्दों को लेकर भाकियू करेगी महापंचायत : विजेंद्र यादव

बहजोई : विवादित जमीन पर प्रशासनिक कार्रवाई से गुस्साए भाकियू पदाधिकारियों के द्वारा धनारी में शुरू किए गए धरना प्रदर्शन में संगठन के प्रदेश महासचिव ने किसानों के मुद्दों को लेकर महापंचायत बुलाने का एलान किया है। महापंचायत में धान खरीद और चकबंदी में धांधली का मुद्दा प्रमुख रहने की बात कही गई है।

प्रदेश महासचिव विजेंद्र सिंह यादव ने कहा कि किसान अपनी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं। इसके लिए अब धनारी पर महापंचायत होगी। जिले में गन्ना मिलों के द्वारा किसानों का बकाया भुगतान नहीं किया जा रहा है जबकि चीनी मिलों ने गन्ना खरीदना शुरू कर दिया है। उन्होंने धान खरीद में बड़े स्तर पर धांधली होने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने कहा कि गुन्नौर तहसील के ग्राम उधरनपुर अजमतनगर में करीब 20 वर्ष से चकबंदी चल रही है और प्रत्येक वर्ष कोई न कोई बहाना बनाकर उसे टाल दिया जाता है। इसके चलते किसानों से अलग-अलग रूपों में चक परिवर्तन और पैमाइश के संबंध में धन वसूली की जा रही है। किसानों का आर्थिक ही नहीं बल्कि मानसिक शोषण भी किया जा रहा है। धनारी पर चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत किसान ट्रस्ट की भूमि पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा निर्माण रोका जा रहा है। यहीं, प्रशासन के द्वारा कुछ गरीबों का रास्ता भी बंद कराया गया है, जिसे खुलवाया जाए। बिजली विभाग में धांधली का भी मुद्दा उठाया जाएगा। तहसील अध्यक्ष अमर सिंह राजपूत, जबर सिंह, कुंवर पाल सिंह, धर्मपाल, मुकेश, दुर्गापाल, हरकिशन, अंकित, कृपाल सिंह, नरेंद्र, सुदेश, रामवीर सिंह, हरपाल सिंह आदि मौजूद रहे। धरने की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शंकर सिंह यादव और संचालन संजीव यादव ने किया।

chat bot
आपका साथी