तेज हवा के साथ हुई बरसात, गेहूं की फसल को नुकसान

जिले में बुधवार को शाम तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। तेज हवा के साथ हुई बरसात से तापमान में गिरावट आ गई। इस कारण लोगों को गर्मी से तो राहत मिली लेकिन गेहूं की फसल को भारी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। हवा के साथ हुई बरसात से गेहूं गिर गया तो कटी हुई गेहूं की फसल भी तेज हवा के चलते दूसरे खेतों तक पहुंच गई। लगभग डेढ़ घंटे तक हवा के साथ बरसात होती रही। सोमवार की आधी रात

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 12:05 AM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2019 12:05 AM (IST)
तेज हवा के साथ हुई बरसात, गेहूं की फसल को नुकसान
तेज हवा के साथ हुई बरसात, गेहूं की फसल को नुकसान

चन्दौसी: जिले में बुधवार को शाम तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। तेज हवा के साथ हुई बरसात से तापमान में गिरावट आ गई। इस कारण लोगों को गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन गेहूं की फसल को भारी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। हवा के साथ हुई बरसात से गेहूं गिर गया तो कटी हुई गेहूं की फसल भी तेज हवा के चलते दूसरे खेतों तक पहुंच गई। लगभग डेढ़ घंटे तक हवा के साथ बरसात होती रही। सोमवार की आधी रात से तेज हवा चलनी शुरू हो गई थी। मंगलवार की सुबह हवा के साथ बूंदाबांदी होने लगी। बूंदाबांदी से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन आसमान में बादल मंडराते देख किसान परेशान हो उठा था। मंगलवार की सुबह से लेकर बुधवार दोपहर तक बादल मंडराते रहे, लेकिन दोपहर बाद कुछ देर के लिए धूप निकल आई। शाम को अचानक फिर से आसमान में बादल मंडराने शुरू हो गए। तेज हवा शुरू हुई तो बूंदाबांदी भी होने लगी। बूंदाबांदी के बाद बरसात भी तेज हो गई। लगभग डेढ़ घंटे तक तेज हवा के साथ बरसात होती रही। इससे गेहूं की फसल को भारी नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। तेज हवा और बरसात के चलते गेहूं की फसल गिर गई तो कटी हुई गेहूं को भी नुकसान है। इनसेट-

तेज हवा चलने से शहर की बिजली गुल

चन्दौसी: शाम को तेज हवा के साथ हुई बरसात से शहर की बिजली गुल हो गई। लगभग तीन घंटे तक शहर की बिजली गुल रही। वहीं तेज हवा चलने के चलते कई बिजली के पोल भी गिर गए। कितने पोल गिरे है इसका अनुमान अभी तक बिजली विभाग नहीं लगा पाया है। हालांकि हवा की रफ्तार को देख अंदेशा लगाया जा रहा है कि बिजली के कई पोल गिरे होंगे।

chat bot
आपका साथी