कार्यशाला में कराया लोक कलाओं का ज्ञान

सहारनपुर : मुन्नालाल एंड जयनारायण खेमका ग‌र्ल्स कालेज में चल रही ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला मे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jun 2018 10:11 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jun 2018 10:11 PM (IST)
कार्यशाला में कराया लोक कलाओं का ज्ञान
कार्यशाला में कराया लोक कलाओं का ज्ञान

सहारनपुर : मुन्नालाल एंड जयनारायण खेमका ग‌र्ल्स कालेज में चल रही ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला में विभिन्न प्रदेशों की लोक कलाओं के बारे में जानकारी दी गई।

चिलकाना रोड स्थित कालेज में राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ के तत्वावधान मे प्राचार्या डा.मधु जैन के निर्देशन में कार्यशाला चल रही है। कार्यशाला में छात्राएं राजस्थान की फड़, बिहार की मधुबनी, आंध्रप्रदेश की कलमकारी चित्रकला की बारीकियां सीख रही है। डा.छवि जैन ने बताया कि लोक कलाओं को ग्रामीण महिलाए कितने सहज रूप से अभिव्यक्त करती है।छात्राएं अपने भावों को अनेक चित्रों के माध्यम से अभिव्यक्त कर रही है। 29-30 जून को छात्राओं द्वारा बनाई कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई जायेगी। कार्यशाला में मनु सैनी, मेघा ¨सह, रजनी, साक्षी, मंजू, सोमवीर, नेहा, पूनम, गीता देवी, शिवानी, रामलता ने भागीदारी की।

chat bot
आपका साथी