आड़ी-तिरछी खड़ी तीन रोडवेज बसों का काटा चालान

एसपी ट्रेफिक अपर्णा गुप्ता शनिवार को अपनी टीम के साथ रोडवेज अड्डे पर पहुंच गई। उन्होंने अड्डे पर खड़ी आड़ी-तिरछी तीन बसों का चालान काट कर भविष्य के लिए चेतावनी भी दी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Jun 2019 11:05 PM (IST) Updated:Sat, 08 Jun 2019 11:05 PM (IST)
आड़ी-तिरछी खड़ी तीन रोडवेज बसों का काटा चालान
आड़ी-तिरछी खड़ी तीन रोडवेज बसों का काटा चालान

सहारनपुर, जेएनएन : एसपी ट्रेफिक अपर्णा गुप्ता शनिवार को अपनी टीम के साथ रोडवेज अड्डे पर पहुंच गई। उन्होंने अड्डे पर खड़ी आड़ी-तिरछी तीन बसों का चालान काट कर भविष्य के लिए चेतावनी भी दी। साथ ही अड्डे के दुकानदारों द्वारा सड़क पर रखे सामान को हटवा कर रास्ते को अतिक्रमण मुक्त बनवाया। टीआई तेजप्रताप सिंह ने बताया कि शनिवार दोपहर एसपी ट्रेफिक के साथ रोडवेज अड्डे पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अड्डे पर रोडवेज की तीन बसे उल्टी-सीधी खड़ी थी। तीनों बसों का चालान काट कर भविष्य के लिए चेतावनी दी। इसके बाद दुकानदारों द्वारा अपनी-अपनी दुकानो का काउंटर व अन्य सामान सड़क पर रखा हुआ था, सभी के सामान को अंदर करवा कर चेतावनी दी। एसपी ट्रेफिक ने बताया कि अतिक्रमण के विरुद्ध यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। घंटाघर, अंबाला रोड, देहरादून चौक, बाजोरिया रोड, कल्पना तिराहा व कोर्ट रोड से भी अतिक्रमण हटवाया जाएगा। शुक्रवार को चले अभियान में तीन वाहन सीज कर 24,600 रुपये जुर्माना तथा 14 चालान काटे गए।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी