सहारनपुर व रेलयार्ड के बीच उलझा रहा ट्रेन-18 ट्रायल

सहारनपुर: रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड आर्गेनाइजेशन की टीम द्वारा किया जाने वाला ट्रेन-18 क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 10:15 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 10:15 PM (IST)
सहारनपुर व रेलयार्ड के बीच उलझा रहा ट्रेन-18 ट्रायल
सहारनपुर व रेलयार्ड के बीच उलझा रहा ट्रेन-18 ट्रायल

सहारनपुर: रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड आर्गेनाइजेशन की टीम द्वारा किया जाने वाला ट्रेन-18 का ट्रायल बुधवार को सहारनपुर में रेल यार्ड व स्टेशन की बीच उलझा रहा। देर शाम ट्रेन खानआलमपुरा रेल यार्ड पहुंची जहां जांच के बाद वापस करने की तैयारी है।

मुरादाबाद से मंगलवार को चली इस ट्रेन का बुधवार को ट्रायल नजीबाबाद से सहारनपुर के बीच किया जाना प्रस्तावित था। ट्रायल के दौरान इस ट्रेन को शाम 4 बजे तक सहारनपुर स्टेशन पहुंचना था तथा बाद में खानआलमपुरा यार्ड में भेजा जाना था। जिसकी तैयारी भी रेल अधिकारियों द्वारा शुरू कर दी गई लेकिन ट्रेन आगमन से पूर्व ही अचानक ट्रेनों सहारनपुर स्टेशन पर नहीं लेने तथा यार्ड में रोकने का निर्णय रेल अधिकारियों ने लिया। परिणाम यह रहा कि ट्रेन-18 को यार्ड में ही रोक दिया गया। ट्रायल टीम ने बताया कि ट्रायल के दौरान ट्रेन को 115 किमी प्रति घंटा की स्पीड से पुलों से गुजारा गया। साथ ही रेल पटरियों की गुणवत्ता की परख भी की गई। यही नहीं टीम द्वारा स्टेशनों से ट्रेन के निकलते समय ट्रेन के प्लेटफार्म से टकराने का खतरा तो नहीं। उन्होंने सिग्नल व ब्रेक आदि की भी जांच की। रेल अधिकारियों का कहना है कि सफर के दौरान ट्रेन में सवार लोगों को पुल आदि के ऊपर झटका नहीं लगेगा तथा शोर भी कम सुनाई देगा। देर शाम ट्रेन के यार्ड में पहुंचने पर लोगों की भारी एकत्रित हो गई। वरिष्ठ स्टेशन अधीक्षक कपिल शर्मा ने बताया कि ट्रायल के दौरान ट्रेन-18 को सहारनपुर पहुंचने के बाद मेंटीनेंस के लिए यार्ड में भेजने का कार्यक्रम निर्धारित था जिसमें काफी समय लगना है। इसलिए ट्रेन को यार्ड में रोक मेंटीनेंस कराने के निर्देश प्राप्त हुए थे।

chat bot
आपका साथी