अंबाला से बिहार जा रही मालगाड़ी के तीन वैगन पटरी से उतरे

सोमवार को अंबाला से गेहूं लेकर बिहार जा रही मालगाड़ी के तीन वैगन अचानक सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतर गए। इससे रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया। हादसे के कारण कई ट्रेनों को वाया पानीपत-करनाल से निकाला गया। अंबाला डिविजन के डीआरएम ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 11:53 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 11:53 PM (IST)
अंबाला से बिहार जा रही मालगाड़ी के तीन वैगन पटरी से उतरे
अंबाला से बिहार जा रही मालगाड़ी के तीन वैगन पटरी से उतरे

सहारनपुर, जेएनएन। सोमवार को अंबाला से गेहूं लेकर बिहार जा रही मालगाड़ी के तीन वैगन अचानक सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतर गए। इससे रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया। हादसे के कारण कई ट्रेनों को वाया पानीपत-करनाल से निकाला गया। अंबाला डिविजन के डीआरएम ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। लगभग 10 घंटे के बाद मालगाड़ी को बिहार रवाना करने के बाद रूट खोला गया।

स्टेशन अधीक्षक कपिल शर्मा ने बताया कि अंबाला से मालगाड़ी एफसीआइ का गेहूं लोड कर भागलपुर (बिहार) जा रही थी। सोमवार तड़के करीब चार बजे मालगाड़ी जब सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर तीन पर डीजल लेने के लिए रुक रही थी तभी तीन वैगन पटरी से उतर गए। स्टेशन अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को जानकारी दी। अंबाला डिविजन के डीआरएम जीएम सिंह दोपहर बाद सहारनपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे और जानकारी ली। अंबाला डिविजन से कुछ इंजीनियरों को भी जांच के लिए बुलाया गया। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि दोपहर करीब डेढ़ बजे वैगन पटरी पर लाए गए और जांच पड़ताल के बाद सवा दो बजे मालगाड़ी को बिहार के लिए रवाना कर रूट चालू कर दिया गया। बता दें कि तीन माह में यह तीसरी घटना है। पहले भी दो मालगाड़ी के वैगन पटरी से उतर चुके हैं।

पानीपत-करनाल से निकालीं कुछ ट्रेनें

सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के वैगन पटरी से उतरने के कारण उत्तराखंड से दिल्ली जाने वाली कुछ ट्रेने प्रभावित हुई। स्टेशन अधीक्षक कपिल शर्मा ने बताया कि सहारनपुर -गाजियाबाद होते हुए दिल्ली जाने वाली कुछ ट्रेनों को पानीपत-करनाल के रास्ते भेजा गया।

chat bot
आपका साथी