रेलवे पेंशनर्स ने की स्वास्थ्य सुविधाएं देने की मांग

सहारनपुर के रेलवे पेंशनर्स ने रेलवे चिकित्सालय व उप मंडलीय चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी का आरोप लगाते हुए उत्तर रेलवे महाप्रबंधक से रेल पेंशनर्स को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 11:02 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 11:02 PM (IST)
रेलवे पेंशनर्स ने की स्वास्थ्य सुविधाएं देने की मांग
रेलवे पेंशनर्स ने की स्वास्थ्य सुविधाएं देने की मांग

सहारनपुर, जेएनएन। सहारनपुर के रेलवे पेंशनर्स ने रेलवे चिकित्सालय व उप मंडलीय चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी का आरोप लगाते हुए उत्तर रेलवे महाप्रबंधक से रेल पेंशनर्स को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की।

महाप्रबंधक को प्रेषित ज्ञापन में रेल पेंशनर्स ने कहा कि सहारनपुर में तीन हजार रेल कर्मचारी तथा इतने ही रेल पेंशनर्स हैं। लेकिन रेल अस्पताल में चिकित्सकों की कमी के चलते उन्हें उचित स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। यहां तीन तथा खानआलमपुरा चिकित्सालय में एक नियमित चिकित्सक होता था, जबकि वर्तमान में मात्र एक नियमित चिकित्सक है। यही नहीं पूर्व में यहां महिला चिकित्सक भी हुआ करती थी, लेकिन वर्तमान में कोई महिला चिकित्सक नहीं होने से महिला रोगियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यहां रेलवे द्वारा मात्र एक निजी चिकित्सालय नामित है, जहां पर कभी कभी उपेक्षित सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं। एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, एमआरआई की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण रोगियों को अंबाला अथवा दिल्ली भेजा जाता है। यही नहीं दवाओं की कमी के साथ ही आवश्यकता होने पर ही एंबुलेंस बुलाई जाती है। उन्होंने रेल कर्मचारियों व पेंशनर्स को उचित चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की। मांग करने वालों में संस्थापक रमेश चंद शर्मा, जय नारायण शर्मा, मूलचंद, एनएस चौहान आदि शामिल रहे।

राजीव बने डीजीसी क्रिमिनल

सहारनपुर : पिछले काफी समय से रिक्त पड़े जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी के पद पर शासन ने राजीव गुप्ता को नियुक्ति दी है। शुक्रवार को उनकी नियुक्ति का पत्र जिलाधिकारी कार्यालय से उन्हें प्राप्त हुआ। उनकी नियुक्ति पर अधिवक्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी